रांची: कोविड-19 के दौर में राहत कार्यों के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की तरफ से मुख्यमंत्री को 20 करोड़ का चेक सौंपा गया. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के नाम से चेक सौंपा है.
इस दौरान सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 के दौर में बेहतर काम कर रही है. इसलिए सभी का फर्ज बनता है कि मदद करें और योगदान करें. उन्होंने कहा कि कोयला मंत्री के सौजन्य से झारखंड सरकार को योगदान दिया गया है, ताकि झारखंड की जनता के लिए मुख्यमंत्री जो प्रयास कर रहे हैं. उसे और आगे बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें- आपातकाल के 45 साल : स्वतंत्र भारत के सबसे विवादास्पद दौर पर एक नजर
बता दें कि कोविड-19 के दौर में लगातार झारखंड के लोगों को राहत मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान का दौर जारी है और इसी के तहत सीसीएल की ओर से 20 करोड़ की राशि का योगदान दिया गया है.