ETV Bharat / city

खेल घोटाला: CBI ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई

झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान हुए घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में 34वें राष्ट्रीय खेल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव एसएस हाशमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

CBI starts investigation in sports scam
CBI starts investigation in sports scam
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 6:18 PM IST

रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल में हुए घोटाले मामले में सीबीआई जांच शुरू हो गई है. सीबीआई ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. 34वें राष्ट्रीय खेल में हुए घोटाले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिए थे. सीबीआई ने 34वें राष्ट्रीय खेल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव एसएस हाशमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया है. मामले में IPC की धारा 120(B) सह पठित 420, और PC Act 1988 की धारा 13(2) सह पठित 13(1)(D) एफआईआर दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला पर झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीआई को दिए जांच के आदेश


2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश झारखंड हाईकोर्ट ने दिया था. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया था. इससे पहले इस घोटाले की जांच झारखंड का एंटी करप्शन ब्यूरो कर रहा था. अदालत ने एसीबी की जांच पर ना सिर्फ गहरा असंतोष जताया था, अदालत ने सीबीआई को इस बिंदू पर भी जांच करने को कहा है कि किन अधिकारियों की वजह से जांच में देरी हुई है.

क्या है पूरा मामला: झारखंड में साल 2007 में 34वें राष्ट्रीय खेल का आयेाजन होना था, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के कारण यह साल 2011 में झारखंड में आयोजित हुआ. राष्ट्रीय खेल के आयेाजन के पहले खेल सामग्री की खरीद, खेल, ठेका देने में अनियमितता, निर्माण में गड़बड़ी के मामले सामने आए. आंकलन के मुताबिक, 29 करोड़ से अधिक का नुकसान सरकार को हुआ. जिसके बाद साल 2010 में एसीबी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की थी.

रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल में हुए घोटाले मामले में सीबीआई जांच शुरू हो गई है. सीबीआई ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. 34वें राष्ट्रीय खेल में हुए घोटाले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिए थे. सीबीआई ने 34वें राष्ट्रीय खेल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव एसएस हाशमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया है. मामले में IPC की धारा 120(B) सह पठित 420, और PC Act 1988 की धारा 13(2) सह पठित 13(1)(D) एफआईआर दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला पर झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीआई को दिए जांच के आदेश


2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश झारखंड हाईकोर्ट ने दिया था. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया था. इससे पहले इस घोटाले की जांच झारखंड का एंटी करप्शन ब्यूरो कर रहा था. अदालत ने एसीबी की जांच पर ना सिर्फ गहरा असंतोष जताया था, अदालत ने सीबीआई को इस बिंदू पर भी जांच करने को कहा है कि किन अधिकारियों की वजह से जांच में देरी हुई है.

क्या है पूरा मामला: झारखंड में साल 2007 में 34वें राष्ट्रीय खेल का आयेाजन होना था, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के कारण यह साल 2011 में झारखंड में आयोजित हुआ. राष्ट्रीय खेल के आयेाजन के पहले खेल सामग्री की खरीद, खेल, ठेका देने में अनियमितता, निर्माण में गड़बड़ी के मामले सामने आए. आंकलन के मुताबिक, 29 करोड़ से अधिक का नुकसान सरकार को हुआ. जिसके बाद साल 2010 में एसीबी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.