रांचीः झारखंड के दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शंभू प्रसाद सिंह को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजने से पहले गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 27 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है.
और पढ़ें- झारखंड में मानसून हुआ सक्रिय, राजधानी रांची सहित कई जिलों में जोरदार बारिश
यह गिरफ्तारी जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले से संबंधित है. सीबीआई ने कांड संख्या आरसी 11ए / 12 मामले के तहत रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी की है. सीबीआई ने 3 महीने पहले ही आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया था, लेकिन लॉकडाउन के वजह से गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. इस मामले में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद वरीय सदस्य गोपाल प्रसाद भी आरोपी है.