रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की पिछले तीन दिनों से अपने घर से गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब लड़की के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली तो उसके पिता ने शनिवार को चुटिया थाने में कोलकाता निवासी मो. जीशान उर्फ जिसु नाम के युवक पर अपनी बेटी को अपहरण कर ले जाने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जाकिर नाइक का वीडियो दिखा धर्म परिवर्तन का आरोप
पुलिस को दिए आवेदन में युवती के पिता ने बताया है कि मो. जिशान उनकी बेटी को लगभग 2 वर्षों से इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर इस्लाम धर्म को समझाने का प्रयास कर रहा था. इस कार्य में लोअर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली आलिया नियाज और उसके पिता नेयाजउद्दीन उर्फ बाबू भाई भी सहयोग करते थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी ने दिए संकेत, पार्टी के संपर्क में कई राजनीतिक दलों के नेता
आलिया नाम की लड़की पर भी आरोप
युवती के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी बेटी की दोस्ती आलिया नियाज से थी. मो. जिशान आलिया का भाई है. जिशान ने आलिया के माध्यम से ही उनकी बेटी से संपर्क किया. इसके बाद वह मौका देखकर इसे अपने साथ ले जाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया है.
कई संगठन के लोग पहुंचे थाना
जबरन धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग चुटिया थाना पहुंचे. कई संगठनों के लोग भी थाने पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. चुटिया पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रह है. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि युवक से संपर्क कर युवती को वापस रांची बुलाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि फोन पर हुई बातचीत के दौरान मो. जिशान ने युवती का अपने साथ होने की बात से इंकार किया है.
ये भी पढ़ें- 4 सितंबर को सीएम रघुवर दास का पाकुड़ दौरा, किसानों के साथ करेंगे डिनर
मो. जिशान के मोबाइल का लोकेशन मिल रहा है केरल
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोहम्मद जिशान के मोबाइल नंबर का लोकेशन निकाला तो उसका लोकेशन केरल में मिला है. युवती के पास भी मोबाइल है, लेकिन घर से निकलने से एक दिन पहले से ही उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया है. ऐसे में पुलिस को युवती के लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है. रांची पुलिस की एक टीम केरल जाने की तैयारी में है.