रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के अधिवक्ता को पटना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. पुलिस ने ना तो अधिवक्ता को इसकी जानकारी दी और ना ही उनके परिजन को गिरफ्तारी की कोई सूचना दी. इस मामले में अधिवक्ता की पत्नी ने पटना पुलिस के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
इसे भी पढे़ं:दागी विधायक और सांसदों पर दर्ज मुकदमे के निष्पादन पर हाई कोर्ट सख्त, शीघ्र निष्पादन का निर्देश
याचिका की शीघ्र सुनवाई के लिए झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश से अपील की है. मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र मामले पर सुनवाई होगी. मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है. गैरकानूनी तरीके से पटना पुलिस के द्वारा अधिवक्ता को अपने साथ ले जाने पर अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि इस तरह से अधिवक्ता को ले जाना गैरकानूनी है. वहीं बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने कार्रवाई के बाद अधिवक्ता को छोड़ दिया है.
अधिवक्ता की पत्नी ने पटना पुलिस पर लगाया आरोप
अधिवक्ता की पत्नी ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से अदालत को यह जानकारी दी है कि पटना पुलिस रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के उनके पति को अपने साथ ले गई है. जिसकी सूचना ना तो अधिवक्ता और ना ही उनके परिजनों को दी गई. पुलिस उन्हें अपने साथ क्यों ले जा रही है, कहां ले जा रही है, इसकी सूचना पुलिस को देना चाहिए. लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं बताया है. पुलिस अचानक रात के 10:00 बजे पहुंचती है और वकील को अपने साथ बिना किसी ट्रांजिट रिमांड के ले जाती है. यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. वहीं फिलहाल झारखंड हाई कोर्ट में दीपावली और छठ का अवकाश चल रहा है.