ETV Bharat / city

रांची में CAA का विरोध, ज्वाइंट स्टूडेंट यूनियन ने मिट्टी सत्याग्रह कर की नारेबाजी - सीएए की खबर

शहर में जवाइंट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले CAA, NRC, NPR का अनोखे तरीके से विरोध किया गया. मुट्ठी भर मिट्टी रखकर सत्याग्रह कर जताया विरोध. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.

CAA protest, CAA protest in Ranchi, rally against CAA, news of CAA, Joint Student Union Ranchi, सीएए का विरोध, रांची में सीएए का विरोध, सीएए के विरोध में रैली, सीएए की खबर, जॉइंट स्टूडेंट यूनियन रांची
सीएए का विरोध
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:25 PM IST

रांची: नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध पूरे देश में किया जा रहा है. इसी कड़ी में ज्वाइंट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले CAA, NRC, NPR और JNU, AMU, JAMIA, BHU में हुए हिंसा के विरोध में सैनिक मार्केट से फिरायाल चौक तक मिट्टी सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत रैली निकाल कर की गई.

देखें पूरी खबर

मिट्टी सत्याग्रह
बता दें कि फिरायालाल चौक जाकर लोगों ने मुट्ठी भर मिट्टी रखकर सत्याग्रह की इंकलाबी शुरुआत की. उन्होंने यह संदेश दिया कि ये मिट्टी और कपड़ा राष्ट्रपति के पास भेज जाएगा.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः खरकई नदी पुल से युवक ने लगाई छलांग, नहीं मिल पाया कोई सुराग

लगातार विरोध
मिट्टी सत्याग्रह का पहला चरण आज से शुरू किया गया है, जो लगातार 21 जनवरी तक चलेगा.

रांची: नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध पूरे देश में किया जा रहा है. इसी कड़ी में ज्वाइंट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले CAA, NRC, NPR और JNU, AMU, JAMIA, BHU में हुए हिंसा के विरोध में सैनिक मार्केट से फिरायाल चौक तक मिट्टी सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत रैली निकाल कर की गई.

देखें पूरी खबर

मिट्टी सत्याग्रह
बता दें कि फिरायालाल चौक जाकर लोगों ने मुट्ठी भर मिट्टी रखकर सत्याग्रह की इंकलाबी शुरुआत की. उन्होंने यह संदेश दिया कि ये मिट्टी और कपड़ा राष्ट्रपति के पास भेज जाएगा.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः खरकई नदी पुल से युवक ने लगाई छलांग, नहीं मिल पाया कोई सुराग

लगातार विरोध
मिट्टी सत्याग्रह का पहला चरण आज से शुरू किया गया है, जो लगातार 21 जनवरी तक चलेगा.

Intro:रांची
बाइट-- प्रदर्शनकारी
बाइट-- प्रदर्शनकारी

रांची में जॉइंट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले CAA,NRC,NPR अनोखा तरीके से किया गया विरोध, मुट्ठी भर मिट्टी रखकर किया सत्याग्रह इंकलाबी शुरुआत

नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध पूरे देश भर में किया जा रहा है इसी कड़ी में जॉइंट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले CAA,NRC,NPR बिल और JNU,AMU,JAMIA ,BHU में हुए हिंसा के विरोध में सैनिक मार्किट से फिरायाल चौक तक मिट्टी सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत रैली के माध्यम से किया गया और फिरायालाल चौक पर जाकर लोगो ने मुट्ठी भर मिट्टी रखकर सत्याग्रह की इंकलाबी शुरुआत किया और यह संदेश दिया गया कि ये मिट्टी और कपड़ा राष्ट्रपति के पास भेज जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मीडिया के जरिये अपना संदेह भेजा आप कपड़ा और मिट्टी से पहच करने का आग्रह किया है मिट्टी हिन्दुस्तन की है या पाकिस्तन या बांग्लादेश के घुसपैठी की है और ये कपड़ा किसका है इस देश की शहरी के है ये छात्र के है या आम नागरिक की है या किसी घुसपैठी की है या फिर किसी उपद्रवियों की है। मिट्टी सत्याग्रह का पहला चरण आज से शुरू किया जो लगातार 21 जनवरी तक चलेगा और मिट्टी राष्ट्रपति को भेंट करने के लिए रखा गया है
Body:
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट सीएए एनआरसी और एनपीआर का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। और तमाम विपक्षी दल और छात्र संगठन भी अपने अपने तरीके से इस एक्ट का विरोध कर रहे हैंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.