रांची: सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल विरोध जता रहे हैं. वहीं अब वाम दल भी अपने विरोध को और भी तेज करेगा. इसके साथ सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर भी झारखंड में सभी वाम दल संयुक्त रूप से 18 फरवरी को राजभवन के पास धरना प्रदर्शन करेंगे.
बैठक कर निर्णय
बता दें कि शुक्रवार को झारखंड के सभी वामदलों ने माकपा कार्यालय में सीपीआईएमएल के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें- रामगढ़: पलटे ट्रक से लोहा लूटने आए अपराधियों ने चालक और खलासी को मारा चाकू
12 से 18 फरवरी तक राज्यव्यापी विरोध
उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी बजट और सीएए, एनआरसी के खिलाफ 12 से 18 फरवरी तक राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम करेंगे.