ETV Bharat / city

जुआ के अड्डे पर चार दिनों की रेकी के बाद हुई थी बउवा की हत्या, मामले में SIT गठित

रांची के जगन्नाथपुर इलाके के कोयरी मोहल्ला के साईं अपार्टमेंट के सामने कुख्यात गेंदा सिंह के शूटर रहे बउवा साव की हत्या की प्लानिंग चार दिन पहले ही कर ली गई थी. बता दें कि हत्या की साजिश इलाके में चल रहे जुआ के अड्डे पर रची गई थी.

Buwa was killed after four days of Reiki in ranchi, murder of man in Ranchi, crime news of Ranchi, रांची में रेकी के बाद हुई थी बउवा की हत्या, रांची में एक शख्स की हत्या, रांची में अपराध
बउवा के घर के बाहर शव के साथ लोगों की भीड़
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:22 PM IST

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके के कोयरी मोहल्ला के साईं अपार्टमेंट के सामने हुई कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह गिरोह के शूटर राकेश साहू उर्फ बउवा साव की हत्या के लिए बंशीबारी के जुआ अड्डे में पिछले चार दिनों से रेकी की गई थी. रेकी के बाद चौथे दिन बउवा की गोली मारकर हत्या की गई. इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है. जिसमें सिटी एसपी, हटिया एएसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थानेदार, धुर्वा थानेदार, अरगोड़ा थानेदार, तुपुदाना थानेदार सहित अन्य को शामिल किया गया है. अबतक की प्रारंभिक जांच में जमीन का विवाद सामने आ रहा है. इस मामले में संदिग्ध नरेश सिंह उर्फ बुतरू को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या में सुमित कच्छप उर्फ लाउंडर उर्फ जैकी, बबलू नायक, मोनू टाइगर सहित छह लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इनके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सभी फरार मिले.

Buwa was killed after four days of Reiki in ranchi, murder of man in Ranchi, crime news of Ranchi, रांची में रेकी के बाद हुई थी बउवा की हत्या, रांची में एक शख्स की हत्या, रांची में अपराध
मृत बउवा (फाइल फोटो)
शाम तक जुआ का खेल जारी रखा, ताकि अंधेरे का फायदा मिले पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुमित कच्छप उर्फ लाउंडर उर्फ जैकी, बबलू नायक, मोनू टाइगर सहित अन्य ने मिलकर बीते बुधवार को ही राकेश उर्फ बउवा की हत्या का प्लान बना लिया था. बुधवार को बंशीबारी के जुआ अड्डे में बउवा की हत्या का प्रयास किया गया था, लेकिन उस दिन वे सफल नहीं हो सके थे. उसी दिन जुआ खेलने के बाद सभी ने शराब की एक पार्टी रखी. दूसरे दिन गुरुवार को बउवा जुआ के अड्डे पर पहुंचा था, लेकिन पैसे लेकर निकल गया था. शुक्रवार को भी हत्या करने का मौका नहीं मिला. इधर, शनिवार को बउवा जुआ के अड्डे पर काफी देर तक रुका था. देर तक रोकने के लिए साजिश के तहत शाम तक जुआ का खेल चलवाते रहे, ताकि अंधेरे का फायदा मिल सके. जैसे बउवा जुआ के अड्डे से उठकर घर के लिए निकला और अपनी बुलेट बाइक पर बैठा ही था की उसकी पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बउवा ने टोनको ओबरिया रोड में नरेश सिंह उर्फ बुतरू जमीन का काम करवा रहा था, जहां गेंदा सिंह के नाम पर बउवा ने हिस्सेदारी की मांग रखी थी. इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया था.
Buwa was killed after four days of Reiki in ranchi, murder of man in Ranchi, crime news of Ranchi, रांची में रेकी के बाद हुई थी बउवा की हत्या, रांची में एक शख्स की हत्या, रांची में अपराध
मौके पर पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें- एक्टर सुशांत सिंह की मौत से स्तब्ध हैं लोग, रांची में की थी फिल्म धोनी की शूटिंग

पूरे दिन गहमा-गहमी, दुकानें बंद कराने की कोशिश
बउवा की हत्या के दूसरे दिन पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल रहा. हटिया में मोहल्लेवासियों ने शव पहुंचने से पहले सड़क जाम करने की कोशिश की. इस दौरान कुछ युवक वहां हंगामा करने लगे. इस दौरान मौके पर हटिया एएसपी, सिटी डीएसपी, धुर्वा, जगन्नाथपुर व तुपुदाना थाने की पुलिस अतिरिक्त रैप के जवानों के साथ पहुंची और सभी को खदेड़ा. जबकि दुकानें बंद करवाने की कोशिश करने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इधर, शाम के करीब चार बजे बउवा का शव हटिया पहुंचा. शव पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा में पुलिस ने दाह संस्कार करवाया. हालांकि, दाह संस्कार के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया गया. अनुमति के बगैर 200 से ज्यादा लोग दाह संस्कार में शामिल हुए.

पुलिस पर जुआ खेलवाने का आरोप
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर जुआ खेलवाने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि बंशीबारी में लंबे समय से जुए का खेल चलता आ रहा है. जुआ के इस अड्डे पर अपराधियों का जमावड़ा लगता है. लोगों ने सवाल उठाया है कि जुआ के अड्डे का संचालन बेखौफ तरीके से किसकी अनदेखी की वजह से चल रही थी. जहां हत्या जैसी वारदात सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में मौसम ने बदला मिजाज, न बिकी एसी, न बढ़ा बिजली बिल

तीन अपराधियों ने मारी थी गोली
बीते शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे राकेश साहू उर्फ बउवा साव की कोयरी मोहल्ला के साईं अपार्टमेंट के सामने दो बाइक से आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की थी. जब राकेश अपनी बुलेट पर बैठकर घर लौट रहा था, तभी पीछे से अपराधियों ने राकेश के सिर को प्वाइंट करते हुए गोली मारी थी. गोलीबारी के बाद बुलेट स्टार्ट ही रह गया था. राकेश साहू अपर हटिया का रहने वाला था. वह कुख्यात अपराधी रहा है. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग निकले, इस दौरान एक बाइक छोड़ भागे थे. एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर फरार हो गए थे. पुलिस के अनुसार मृतक बउवा हत्या, आर्म्‍स एक्ट और रंगदारी के मामले का आरोपी रहा है.

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके के कोयरी मोहल्ला के साईं अपार्टमेंट के सामने हुई कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह गिरोह के शूटर राकेश साहू उर्फ बउवा साव की हत्या के लिए बंशीबारी के जुआ अड्डे में पिछले चार दिनों से रेकी की गई थी. रेकी के बाद चौथे दिन बउवा की गोली मारकर हत्या की गई. इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है. जिसमें सिटी एसपी, हटिया एएसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थानेदार, धुर्वा थानेदार, अरगोड़ा थानेदार, तुपुदाना थानेदार सहित अन्य को शामिल किया गया है. अबतक की प्रारंभिक जांच में जमीन का विवाद सामने आ रहा है. इस मामले में संदिग्ध नरेश सिंह उर्फ बुतरू को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या में सुमित कच्छप उर्फ लाउंडर उर्फ जैकी, बबलू नायक, मोनू टाइगर सहित छह लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इनके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सभी फरार मिले.

Buwa was killed after four days of Reiki in ranchi, murder of man in Ranchi, crime news of Ranchi, रांची में रेकी के बाद हुई थी बउवा की हत्या, रांची में एक शख्स की हत्या, रांची में अपराध
मृत बउवा (फाइल फोटो)
शाम तक जुआ का खेल जारी रखा, ताकि अंधेरे का फायदा मिले पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुमित कच्छप उर्फ लाउंडर उर्फ जैकी, बबलू नायक, मोनू टाइगर सहित अन्य ने मिलकर बीते बुधवार को ही राकेश उर्फ बउवा की हत्या का प्लान बना लिया था. बुधवार को बंशीबारी के जुआ अड्डे में बउवा की हत्या का प्रयास किया गया था, लेकिन उस दिन वे सफल नहीं हो सके थे. उसी दिन जुआ खेलने के बाद सभी ने शराब की एक पार्टी रखी. दूसरे दिन गुरुवार को बउवा जुआ के अड्डे पर पहुंचा था, लेकिन पैसे लेकर निकल गया था. शुक्रवार को भी हत्या करने का मौका नहीं मिला. इधर, शनिवार को बउवा जुआ के अड्डे पर काफी देर तक रुका था. देर तक रोकने के लिए साजिश के तहत शाम तक जुआ का खेल चलवाते रहे, ताकि अंधेरे का फायदा मिल सके. जैसे बउवा जुआ के अड्डे से उठकर घर के लिए निकला और अपनी बुलेट बाइक पर बैठा ही था की उसकी पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बउवा ने टोनको ओबरिया रोड में नरेश सिंह उर्फ बुतरू जमीन का काम करवा रहा था, जहां गेंदा सिंह के नाम पर बउवा ने हिस्सेदारी की मांग रखी थी. इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया था.
Buwa was killed after four days of Reiki in ranchi, murder of man in Ranchi, crime news of Ranchi, रांची में रेकी के बाद हुई थी बउवा की हत्या, रांची में एक शख्स की हत्या, रांची में अपराध
मौके पर पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें- एक्टर सुशांत सिंह की मौत से स्तब्ध हैं लोग, रांची में की थी फिल्म धोनी की शूटिंग

पूरे दिन गहमा-गहमी, दुकानें बंद कराने की कोशिश
बउवा की हत्या के दूसरे दिन पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल रहा. हटिया में मोहल्लेवासियों ने शव पहुंचने से पहले सड़क जाम करने की कोशिश की. इस दौरान कुछ युवक वहां हंगामा करने लगे. इस दौरान मौके पर हटिया एएसपी, सिटी डीएसपी, धुर्वा, जगन्नाथपुर व तुपुदाना थाने की पुलिस अतिरिक्त रैप के जवानों के साथ पहुंची और सभी को खदेड़ा. जबकि दुकानें बंद करवाने की कोशिश करने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इधर, शाम के करीब चार बजे बउवा का शव हटिया पहुंचा. शव पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा में पुलिस ने दाह संस्कार करवाया. हालांकि, दाह संस्कार के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया गया. अनुमति के बगैर 200 से ज्यादा लोग दाह संस्कार में शामिल हुए.

पुलिस पर जुआ खेलवाने का आरोप
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर जुआ खेलवाने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि बंशीबारी में लंबे समय से जुए का खेल चलता आ रहा है. जुआ के इस अड्डे पर अपराधियों का जमावड़ा लगता है. लोगों ने सवाल उठाया है कि जुआ के अड्डे का संचालन बेखौफ तरीके से किसकी अनदेखी की वजह से चल रही थी. जहां हत्या जैसी वारदात सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में मौसम ने बदला मिजाज, न बिकी एसी, न बढ़ा बिजली बिल

तीन अपराधियों ने मारी थी गोली
बीते शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे राकेश साहू उर्फ बउवा साव की कोयरी मोहल्ला के साईं अपार्टमेंट के सामने दो बाइक से आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की थी. जब राकेश अपनी बुलेट पर बैठकर घर लौट रहा था, तभी पीछे से अपराधियों ने राकेश के सिर को प्वाइंट करते हुए गोली मारी थी. गोलीबारी के बाद बुलेट स्टार्ट ही रह गया था. राकेश साहू अपर हटिया का रहने वाला था. वह कुख्यात अपराधी रहा है. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग निकले, इस दौरान एक बाइक छोड़ भागे थे. एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर फरार हो गए थे. पुलिस के अनुसार मृतक बउवा हत्या, आर्म्‍स एक्ट और रंगदारी के मामले का आरोपी रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.