रांची: राजधानी रांची में आम लोगों की सजगता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. लालपुर इलाके के व्यस्त सब्जी बाजार के पास बीआईटी मेसरा की बस में अचानक आग लग गई.
अफरा-तफरी
आग लगने की वजह से बस में बैठे छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई. बस में आग लगते ही ड्राइवर खलासी ने तुरंत छात्रों को सूचना दी. जिसके बाद सभी छात्र और छात्राएं बस से सुरक्षित बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें- एक अधिकारी ने किया नाली साफ, तो दूसरे ने की खेती, कहा- साथ मिलकर काम करने की है जरुरत
कोई हताहत नहीं
इसी बीच मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बस में शार्ट सर्किट की वजह से बस के अगले हिस्से में आग लग गई थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है.