ETV Bharat / city

बस भाड़ा दोगुना करने का फैसला, 1 सितंबर से महंगा हो जाएगा सफर! - झारखंड में बस भाड़ा होगा दोगुना

झारखंड में एक सितंबर से अंतर जिला बस सेवा शुरू होनी है. परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पालन सुनिश्चित कराना है. इस कारण बस में आधे यात्री ही सफर कर पाएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन ने किराए को दोगुना करने का फैसला लिया है.

Bus fares will be doubled in Jharkhand
बस भाड़ा दोगुना
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:05 AM IST

रांची: झारखंड में एक सितंबर से अंतर जिला बस सेवा शुरू होनी है. इससे पहले झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन ने यात्री किराया दोगुना करने का मन बना लिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी परिवहन विभाग को दी जाएगी और मंजूरी मिलते ही नई दर के साथ बस सेवा शुरू होगी.

उन्होंने बताया कि बसों के परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सुनिश्चित कराना है. इसलिए बस में आधे यात्री ही सफर कर पाएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए किराए को दोगुना करने का फैसला लिया गया है. वहीं, बस एसोसिएशन के कृष्ण मोहन सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को अक्टूबर माह तक का टैक्स अविलंब माफ करना चाहिए. बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि परिचालन से पहले बसों को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को लेनी चाहिए.

ये भी पढे़ं: तेज प्रताप ने रांची में दर्ज FIR पर जताई नाराजगी, बोले- सरकार की गलती, उनके ऊपर दर्ज हो केस

हालांकि, अंतर जिला बस सेवा का किराया दोगुना करने का फैसला एसोसिएशन ने लिया है, लेकिन यह तभी लागू होगा जब परिवहन विभाग की मंजूरी मिलेगी. चूंकि कोरोना के दौर में आम लोगों की माली हालत प्रभावित हुई है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि परिवहन विभाग भाड़े को लेकर बीच का कोई रास्ता निकालेगा. दूसरी तरफ एसोसिएशन की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर एक सप्ताह के भीतर टैक्स माफ नहीं किया गया तो 16 सितंबर से बस मालिक हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे.

रांची: झारखंड में एक सितंबर से अंतर जिला बस सेवा शुरू होनी है. इससे पहले झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन ने यात्री किराया दोगुना करने का मन बना लिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी परिवहन विभाग को दी जाएगी और मंजूरी मिलते ही नई दर के साथ बस सेवा शुरू होगी.

उन्होंने बताया कि बसों के परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सुनिश्चित कराना है. इसलिए बस में आधे यात्री ही सफर कर पाएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए किराए को दोगुना करने का फैसला लिया गया है. वहीं, बस एसोसिएशन के कृष्ण मोहन सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को अक्टूबर माह तक का टैक्स अविलंब माफ करना चाहिए. बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि परिचालन से पहले बसों को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को लेनी चाहिए.

ये भी पढे़ं: तेज प्रताप ने रांची में दर्ज FIR पर जताई नाराजगी, बोले- सरकार की गलती, उनके ऊपर दर्ज हो केस

हालांकि, अंतर जिला बस सेवा का किराया दोगुना करने का फैसला एसोसिएशन ने लिया है, लेकिन यह तभी लागू होगा जब परिवहन विभाग की मंजूरी मिलेगी. चूंकि कोरोना के दौर में आम लोगों की माली हालत प्रभावित हुई है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि परिवहन विभाग भाड़े को लेकर बीच का कोई रास्ता निकालेगा. दूसरी तरफ एसोसिएशन की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर एक सप्ताह के भीतर टैक्स माफ नहीं किया गया तो 16 सितंबर से बस मालिक हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.