रांची: रातू थाना क्षेत्र के नवाटोली सिमलिया गांव में रहने वाली प्रिया ने एक बेहद साहसिक कदम उठाते हुए जयमाला से पहले शादी से इनकार कर दिया. लड़की के परिजनों का कहना है कि जयमाला से ठीक पहले लड़के के परिजन दहेज मांगने लगे. इसके अलावा दूल्हा भी शराब के नशे में हंगामा करने लगा. जिसके बाद लड़की ने सख्त फैसला लेते हुए शादी से मना कर दिया.
नशे में था दूल्हा
जानकारी के अनुसार, प्रिया कुमारी की शादी मधुकम निवासी प्रवीण शर्मा के बेटे नितेश शर्मा के साथ तय हुई थी. तिलक के दो लाख नगद रुपये दिए गए थे. शुक्रवार को शादी के लिए रात 11 बजे बारात पहुंची. जयमाला के लिए दूल्हे को बुलाया जाने लगा तो लड़का पक्ष और दहेज की मांग करने लगे. वहीं, लड़का नशे की हालत में अजीबो गरीब हरकत करने लगा.
लड़की ने शादी से किया इंकार
विवाद बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया, लेकिन लड़का पक्ष दहेज के लिए अड़े रहे. वहीं, लड़के ये भी कहने लगा कि अगर जबरन शादी कराई गई तो वह एक हफ्ते के अंदर लड़की की हत्या कर देगा. लड़की को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी उसने तुरंत ही शादी से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- CID करेगी धान खरीद घोटाले की जांच, DGP ने दिया आदेश
लड़के को पुलिस के हवाले किया
इधर, लड़की के परिजनों ने भी लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया और दहेज के साथ शादी में खर्च हुई रकम की मांग की है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.