ETV Bharat / city

200 करोड़ रुपए हैं महेंद्र सिंह धोनी की ब्रैंड वैल्यू, संन्यास लेने पर घटेगी माही की कमाई! - Face Value

भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में धोनी के विज्ञापन पर भी असर आएगा. एंडोर्समेंट के जरिए धोनी एक साल में पांच से आठ करोड़ रुपये कमाते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 10:30 PM IST

रांची: भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. टेस्ट टीम से धोनी पहले ही संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में धोनी के विज्ञापन पर भी असर आएगा. साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनके पास एंडोर्मेंट्स घट गए थे. हालांकि अब भी धोनी कोहली के बाद विज्ञापन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी


पूर्व कप्तान धोनी ने पेप्सी और लेज चिप्स दोनों के लिए प्रचार किया है. धोनी 'ओह! यस अभी' और 'चेंज द गेम' जैसे कैंपेन का हिस्सा रह चुके हैं. पिछले दो सालों में धोनी की ब्रैंड वैल्यू और एंडोर्समेंट्स में इजाफा हुआ है. खास बात यह है कि धोनी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू के लिहाज से टॉप 12 में शामिल एकमात्र खिलाड़ी हैं.


एंडोर्समेंट से इतने पैसे कमाते हैं धोनी
एंडोर्समेंट के जरिए धोनी एक साल में पांच से आठ करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं बीते साल धोनी ने मास्टरकार्ड, स्निकर चॉकलेट, ऑनलाइन फार्मेसी और नेटमेड्स सहित 10 एंडोर्समेंट्स डील साइन की थी. इसके साथ ही धोनी अपने स्पोर्ट्स वेयर ब्रैंड सेवन का भी प्रचार करते हैं. इस ब्रैंड को ऋति स्पोर्ट्स ने फरवरी 2016 में लॉन्च किया था. इतना ही नहीं, धोनी 2012 में शुरू हुई जिम चेन स्पोर्ट्सफिट के भी मालिक हैं.


पिछले दो दशकों से, खासकर आईपीएल आने के बाद क्रिकेट में बेहिसाब पैसे आ रहे हैं. एक जमाने में क्रिकेटर्स का खेल के अलावा कमाई का सिर्फ एक जरिया होता था- विज्ञापन. शायद आपको याद भी होगा कि कपिल देव कभी-कभी 'पामोलिव दा जवाब नहीं' कहते दिख जाते थे, वहीं सुनील गावसकर 'दिनेश सूटिंग-शर्टिंग' के विज्ञापन में, लेकिन अगर आप आजकल के विज्ञापनों पर नजर डालेंगे तो तकरीबन टीम का हर खिलाड़ी किसी-न-किसी विज्ञापन में दिख ही जाता है. वैसे क्रिकेटर्स ने इस फील्ड में बॉलिवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: भावुक होकर लता मंगेशकर ने की धोनी से अपील, बोलीं - देश को आपकी जरुरत है

धोनी एक सक्षम निवेशक और उद्यमी
धोनी ने सबसे पहले साल 2012 में स्टार्ट-अप में निवेश किया था. अब वह कई व्यावसायिक संस्थानों के स्टेक होल्डर हैं. इनमें सबसे उल्लेखनीय है 'स्पोर्टफिट वर्ल्ड', जोकि लोगों को फिटनस और डाइट प्लान मुहैया कराती है. इसके अलावा, 38 साल के धोनी की फुटवियर ब्रैंड सेवन में भी बड़ी हिस्सेदारी है. यही नहीं, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अभिन्न सदस्य धोनी चेन्नई स्थित फुटबॉल टीम 'चेन्नैयिन एफसी' के सहमालिक हैं. धोनी एक सुपर स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम 'माही रेसिंग टीम इंडिया' के भी सहमालिक हैं. हाल में धोनी ने 'रन एडम' में 25 फीसदी हिस्सेदारी ली है, जो चेन्नई स्थित स्पोर्ट्स टेक स्टार्टअप है. धोनी ने झारखंड में सबसे ज्यादा करीब 12.17 करोड़ रुपये टैक्स दिया. फोर्ब्स मैगजीन ने 2015 में धोनी की ब्रैंड वैल्यू करीब 764 करोड़ होने का अनुमान लगाया था.


एमएस धोनी की कुल संपत्ति एमएसएन के अनुसार लगभग 7 अरब रुपए है,. जो उन्हें दुनिया के पांच सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार करता है. धोनी एयरसेल, पेप्सी, सोनाटा, टीवीएस मोटर्स जैसे ब्रांडों से कमाते हैं. फोर्ब्स के अनुसार विज्ञापनों से धोनी लगभग 2 अरब रुपए कमाते हैं.

इन कंपनियों से होती है धोनी की इनकम

स्पोर्ट्स फिट प्रा. लिमिटेड

वर्तमान समय में भारत में फिटनेस केंद्रों में से एक में धोनी की बड़ी हिस्सेदारी है. उन्होंने हमेशा खुद को फिट रखने में विश्वास किया है. स्पोर्ट्स फिट प्रा. लिमिटेड एक बड़ी कंपनी है और जल्द ही यह भारत में अपना व्यवसाय बढ़ाने के अलावा ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व, सिंगापुर और यूके में केंद्र खोलेगा.

चेन्नईयिन एफसी

माही बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन, वीता दानी के साथ डिफेंडिंग इंडियन सुपर लीग चैंपियंस चेन्नईयिन एफसी के संयुक्त सह-मालिक भी हैं. जब भी समय मिलता है वह अक्सर स्टेडियम में क्लब के मैचों को देखते हुए देखे जाते हैं

रांची रेज

धोनी रांची रेज सह हॉकी इंडिया लीग की झारखंड आधारित फ्रैंचाइजी के सह-मालिक हैं. 2015 में उनकी टीम फाइनल जीती थी.

सेवेन

MSD ने भी SEVEN में निवेश कर लाइफस्टाइल सेक्टर में अपनी किस्मत आजमाई है. धोनी ब्रांड के फुटवियर सेगमेंट के मालिक हैं, जबकि बाकी का स्वामित्व आरएस सेवन लाइफस्टाइल के पास है. 39 वर्षीय धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

ऋति स्पोर्ट्स

धोनी की रिती स्पोर्ट्स में भी हिस्सेदारी है. फाफ डु प्लेसिस, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा और मोहित शर्मा कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो फर्म संभालते हैं. इन पांच कंपनियों के अलावा, धोनी एक सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप टीम और माही रेसिंग टीम के मालिक भी हैं, जिसका भारत में सेंटर और ब्रिटेन के लंदन में मुख्य कार्यालय है.

रांची: भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. टेस्ट टीम से धोनी पहले ही संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में धोनी के विज्ञापन पर भी असर आएगा. साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनके पास एंडोर्मेंट्स घट गए थे. हालांकि अब भी धोनी कोहली के बाद विज्ञापन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी


पूर्व कप्तान धोनी ने पेप्सी और लेज चिप्स दोनों के लिए प्रचार किया है. धोनी 'ओह! यस अभी' और 'चेंज द गेम' जैसे कैंपेन का हिस्सा रह चुके हैं. पिछले दो सालों में धोनी की ब्रैंड वैल्यू और एंडोर्समेंट्स में इजाफा हुआ है. खास बात यह है कि धोनी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू के लिहाज से टॉप 12 में शामिल एकमात्र खिलाड़ी हैं.


एंडोर्समेंट से इतने पैसे कमाते हैं धोनी
एंडोर्समेंट के जरिए धोनी एक साल में पांच से आठ करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं बीते साल धोनी ने मास्टरकार्ड, स्निकर चॉकलेट, ऑनलाइन फार्मेसी और नेटमेड्स सहित 10 एंडोर्समेंट्स डील साइन की थी. इसके साथ ही धोनी अपने स्पोर्ट्स वेयर ब्रैंड सेवन का भी प्रचार करते हैं. इस ब्रैंड को ऋति स्पोर्ट्स ने फरवरी 2016 में लॉन्च किया था. इतना ही नहीं, धोनी 2012 में शुरू हुई जिम चेन स्पोर्ट्सफिट के भी मालिक हैं.


पिछले दो दशकों से, खासकर आईपीएल आने के बाद क्रिकेट में बेहिसाब पैसे आ रहे हैं. एक जमाने में क्रिकेटर्स का खेल के अलावा कमाई का सिर्फ एक जरिया होता था- विज्ञापन. शायद आपको याद भी होगा कि कपिल देव कभी-कभी 'पामोलिव दा जवाब नहीं' कहते दिख जाते थे, वहीं सुनील गावसकर 'दिनेश सूटिंग-शर्टिंग' के विज्ञापन में, लेकिन अगर आप आजकल के विज्ञापनों पर नजर डालेंगे तो तकरीबन टीम का हर खिलाड़ी किसी-न-किसी विज्ञापन में दिख ही जाता है. वैसे क्रिकेटर्स ने इस फील्ड में बॉलिवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: भावुक होकर लता मंगेशकर ने की धोनी से अपील, बोलीं - देश को आपकी जरुरत है

धोनी एक सक्षम निवेशक और उद्यमी
धोनी ने सबसे पहले साल 2012 में स्टार्ट-अप में निवेश किया था. अब वह कई व्यावसायिक संस्थानों के स्टेक होल्डर हैं. इनमें सबसे उल्लेखनीय है 'स्पोर्टफिट वर्ल्ड', जोकि लोगों को फिटनस और डाइट प्लान मुहैया कराती है. इसके अलावा, 38 साल के धोनी की फुटवियर ब्रैंड सेवन में भी बड़ी हिस्सेदारी है. यही नहीं, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अभिन्न सदस्य धोनी चेन्नई स्थित फुटबॉल टीम 'चेन्नैयिन एफसी' के सहमालिक हैं. धोनी एक सुपर स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम 'माही रेसिंग टीम इंडिया' के भी सहमालिक हैं. हाल में धोनी ने 'रन एडम' में 25 फीसदी हिस्सेदारी ली है, जो चेन्नई स्थित स्पोर्ट्स टेक स्टार्टअप है. धोनी ने झारखंड में सबसे ज्यादा करीब 12.17 करोड़ रुपये टैक्स दिया. फोर्ब्स मैगजीन ने 2015 में धोनी की ब्रैंड वैल्यू करीब 764 करोड़ होने का अनुमान लगाया था.


एमएस धोनी की कुल संपत्ति एमएसएन के अनुसार लगभग 7 अरब रुपए है,. जो उन्हें दुनिया के पांच सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार करता है. धोनी एयरसेल, पेप्सी, सोनाटा, टीवीएस मोटर्स जैसे ब्रांडों से कमाते हैं. फोर्ब्स के अनुसार विज्ञापनों से धोनी लगभग 2 अरब रुपए कमाते हैं.

इन कंपनियों से होती है धोनी की इनकम

स्पोर्ट्स फिट प्रा. लिमिटेड

वर्तमान समय में भारत में फिटनेस केंद्रों में से एक में धोनी की बड़ी हिस्सेदारी है. उन्होंने हमेशा खुद को फिट रखने में विश्वास किया है. स्पोर्ट्स फिट प्रा. लिमिटेड एक बड़ी कंपनी है और जल्द ही यह भारत में अपना व्यवसाय बढ़ाने के अलावा ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व, सिंगापुर और यूके में केंद्र खोलेगा.

चेन्नईयिन एफसी

माही बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन, वीता दानी के साथ डिफेंडिंग इंडियन सुपर लीग चैंपियंस चेन्नईयिन एफसी के संयुक्त सह-मालिक भी हैं. जब भी समय मिलता है वह अक्सर स्टेडियम में क्लब के मैचों को देखते हुए देखे जाते हैं

रांची रेज

धोनी रांची रेज सह हॉकी इंडिया लीग की झारखंड आधारित फ्रैंचाइजी के सह-मालिक हैं. 2015 में उनकी टीम फाइनल जीती थी.

सेवेन

MSD ने भी SEVEN में निवेश कर लाइफस्टाइल सेक्टर में अपनी किस्मत आजमाई है. धोनी ब्रांड के फुटवियर सेगमेंट के मालिक हैं, जबकि बाकी का स्वामित्व आरएस सेवन लाइफस्टाइल के पास है. 39 वर्षीय धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

ऋति स्पोर्ट्स

धोनी की रिती स्पोर्ट्स में भी हिस्सेदारी है. फाफ डु प्लेसिस, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा और मोहित शर्मा कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो फर्म संभालते हैं. इन पांच कंपनियों के अलावा, धोनी एक सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप टीम और माही रेसिंग टीम के मालिक भी हैं, जिसका भारत में सेंटर और ब्रिटेन के लंदन में मुख्य कार्यालय है.

Intro:Body:

Brand value and income of cricketer mahendra singh dhoni




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.