ETV Bharat / city

रांची में टला बड़ा हादसा, सड़क पर अचानक गिरी संत अन्ना स्कूल की बाउंड्री, आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त - Ranchi news

रांची में संत अन्ना स्कूल की बाउंड्री अचानक ध्वस्त हो गई. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

रांची में संत अन्ना स्कूल की बाउंड्री अचानक गिरी
रांची में संत अन्ना स्कूल की बाउंड्री अचानक गिरी
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 2:03 PM IST

रांचीः रांची के पुरुलिया रोड में बड़ा हादसा टल गया है. संत अन्ना स्कूल के बाउंड्री के एक बड़े हिस्से के अचानक सड़क पर गिरने से 6 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सड़क किनारे खड़े वाहनों में कोई शख्स सवार नहीं था.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ में पेड़ से टकराकर स्कूल बस पलटी, बाल-बाल बचे कई बच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 11:00 बजे के करीब अचानक संत अन्ना स्कूल के बाउंड्री का एक बड़ा हिस्सा गिरने लगा. आसपास खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे. बाउंड्री के समीप सिर्फ गाड़ियां खड़ी थी. लेकिन कोई व्यक्ति खड़ा नहीं था. हादसे में दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये है. स्थानीय लोगों के अनुसार दीवार गिरने से पिकअप वैन के साथ साथ कई महंगी कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल लोअर बाजार थाने की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और नगर निगम की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल की बाउंड्री काफी पुरानी थी. लगभग 20 साल पहले इसका निर्माण हुआ था. इसके बाद कभी मरम्मत कार्य नहीं किया गया. बारिश की वजह से बाउंड्री काफी कमजोर हो गया था. इससे अचानक यह ध्वस्त हो गया.

रांचीः रांची के पुरुलिया रोड में बड़ा हादसा टल गया है. संत अन्ना स्कूल के बाउंड्री के एक बड़े हिस्से के अचानक सड़क पर गिरने से 6 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सड़क किनारे खड़े वाहनों में कोई शख्स सवार नहीं था.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ में पेड़ से टकराकर स्कूल बस पलटी, बाल-बाल बचे कई बच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 11:00 बजे के करीब अचानक संत अन्ना स्कूल के बाउंड्री का एक बड़ा हिस्सा गिरने लगा. आसपास खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे. बाउंड्री के समीप सिर्फ गाड़ियां खड़ी थी. लेकिन कोई व्यक्ति खड़ा नहीं था. हादसे में दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये है. स्थानीय लोगों के अनुसार दीवार गिरने से पिकअप वैन के साथ साथ कई महंगी कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल लोअर बाजार थाने की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और नगर निगम की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल की बाउंड्री काफी पुरानी थी. लगभग 20 साल पहले इसका निर्माण हुआ था. इसके बाद कभी मरम्मत कार्य नहीं किया गया. बारिश की वजह से बाउंड्री काफी कमजोर हो गया था. इससे अचानक यह ध्वस्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.