रांची: झारखंड में कोरोना के चार मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य की सीमाओं में सख्ती बरती जा रही है. कोरोना के मद्देनजर झारखंड से सटे सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. पुलिस प्रशासन सीमाओं पर विशेष एहतियात बरतते हुए चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी
झारखंड और बंगाल की सीमा मूरी थाना और झालदा थाना के तुलिन ओपी को जोड़ती है. इस रास्ते एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने वालों की कड़ी निगरानी की जा रही है. बार्डर पर दोनों राज्यों के पुलिस बलों की तैनाती की गई है. आवश्यक सेवाओं से संबंधित आने जाने वाले बड़े छोटे वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी देखें- कोरोना : 24 घंटे में आए 508 नए केस, 13 और मौतें
राज्य के सीमाक्षेत्र में कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन में आसानी से पुलिस से बचकर नहीं जा सकता. कड़ी धूप के बावजूद पुलिस जवान झारखंड बंगाल के बॉर्डर पर धारा 144 का उल्लंघन करने वाले और बेवजह आवाजाही करने वालों से सख्ती से निपट रहे हैं. वहीं, संदिग्ध लोगों पर पुलिस बल विशेष चौकसी बरत रहे हैं.