रांची: राज्य सरकार का शिक्षा विभाग 2020-21 सत्र के लिए तमाम सरकारी स्कूलों में निशुल्क पुस्तक वितरण को लेकर तत्पर दिख रही है. प्राइमरी स्कूलों में किताबें पहुंचा दी गई हैं तो वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए किताबों का खेप बीआरसी तक पहुंचना शुरू हो गया है.
एक अप्रैल तक राज्य के तमाम स्कूलों में निशुल्क वितरण की जाने वाली पुस्तक पहुंचा दिया जाएगा. जिन स्कूलों में यह पुस्तके पहुंच चुकी है. वहां के बच्चे और शिक्षक समय से पहले पुस्तक मुहैया कराने को लेकर खुशी जाहिर की है. सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय और कक्षा 9 और 10 की छात्राओं को भी इस वर्ष निशुल्क किताब दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: नोबल कोरोना का खौफ, CRPF के 81वें वर्षगांठ पर होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित
प्रखंड स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तैनाती कर किताबें स्कूल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. बताते चलें कि लगभग 30 लाख विद्यार्थियों के किताब छापने की जिम्मेदारी राज्य के 8 प्रिंटर को दी गई है. प्राथमिक स्कूलों में समय से पहले किताबें पहुंच जाने से शिक्षकों और विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की है. 11वीं और 12वीं की छात्राओं को सत्र 2020-21 से निशुल्क किताब के लिए अब राशि दिए जाने के प्रावधान की गई है और यह राशि छात्राओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.