ETV Bharat / city

रांचीः महिला का संदिग्ध हालत में शव बरामद, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : May 7, 2021, 7:04 AM IST

रांची के कोनकी गांव में एक महिला का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है. महिला के पिता ने अपने दामाद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.

Body found in suspicious condition of woman in ranchi
पिठोरिया थाना क्षेत्र

रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कोनकी गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता अनवरी परवीन का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ शव देर रात मिला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पिठोरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-देवघर: महिला का कुएं से बरामद हुआ शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

घटना को लेकर महिला के पिता खातिबुल अंसारी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दो साल पहले प्रेम प्रसंग में उनकी बेटी की शादी गांव के ही एनामुल अंसारी के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से एनामुल लगातार मोटरसाइकिल सहित दहेज की मांग कर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा.

पिछले साल लड़की के पिता ने कुछ समय मांगा था लेकिन लॉकडाउन के कारण दहेज देने में असमर्थ रहे. फिर से कुछ दिन का और समय मांगा इस बीच यह घटना घट गई. खातिबुल अंसारी ने अपने दामाद पर बेटी की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, विवाहिता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस एनामुल अंसारी को घर से गिरफ्तार कर थाने ले आयी है. सभी तथ्यों को लेकर पूछताछ जारी है. अनवरी परवीन का डेढ़ साल का एक बेटा भी है.

रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कोनकी गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता अनवरी परवीन का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ शव देर रात मिला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पिठोरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-देवघर: महिला का कुएं से बरामद हुआ शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

घटना को लेकर महिला के पिता खातिबुल अंसारी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दो साल पहले प्रेम प्रसंग में उनकी बेटी की शादी गांव के ही एनामुल अंसारी के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से एनामुल लगातार मोटरसाइकिल सहित दहेज की मांग कर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा.

पिछले साल लड़की के पिता ने कुछ समय मांगा था लेकिन लॉकडाउन के कारण दहेज देने में असमर्थ रहे. फिर से कुछ दिन का और समय मांगा इस बीच यह घटना घट गई. खातिबुल अंसारी ने अपने दामाद पर बेटी की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, विवाहिता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस एनामुल अंसारी को घर से गिरफ्तार कर थाने ले आयी है. सभी तथ्यों को लेकर पूछताछ जारी है. अनवरी परवीन का डेढ़ साल का एक बेटा भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.