रांचीः वाराणसी में डीजल और पेट्रोल से चलने वाली नावों को सीएनजी से चलाने का काम अपने अंतिम चरण पर है. देशहित के काम के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीएनजी स्टेशनों के डिजाइन और अभियांत्रिकी और जेटी पर डिसपेंसिंग सुविधा का काम मेकॉन को सौंपा है. इस सिलसिले में शनिवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस परियोजना की समीक्षा ली.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की बिछाई आईईडी से उड़ा ग्रामीण का पैर, प्रशासन ने इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा रांची
पर्यावरण पर पड़ेगा अनुकूल प्रभाव
इस कार्य के हो जाने के बाद वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत आने वाली डीजल, पेट्रोल ईंधन से चलने वाली नाव सीएनजी ईंधन से चलने लगेंगी और इसका सीधा अनुकूल असर पर्यावरण पर पड़ेगा. इसके तहत 5 नावों के साथ परीक्षण भी शुरू कर दिया गया है.
मेकॉन परिवार इस प्रतिष्ठित परियोजना के साथ जुड़ कर गौरवन्वित महसूस कर रहा है. नौकाओं के रूपांतरण को मेकॉन ने अपनी सीएसआर गतिविधि के हिस्से के रूप में लिया है. यह प्रयास, भारत में अपनी तरह का पहला है.