ETV Bharat / city

दारोगा स्तर के पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति का रास्ता साफ, बोर्ड ने जारी किया पत्र - पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति को लेकर बोर्ड की बैठक

झारखंड में दारोगा स्तर के पुलिसकर्मियों के इंस्पेक्टर में प्रमोशन के लिए वरीयता संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की डीआईजी कार्मिक ए विजयालक्ष्मी ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों, वाहनियों और शाखाओं के डीआईजी को पत्र भेजा है.

 promotion of policemen, झारखंड पुलिस
झारखंड पुलिस
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:29 PM IST

रांचीः झारखंड में दारोगा स्तर के पुलिसकर्मियों के इंस्पेक्टर में प्रमोशन के लिए वरीयता संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की डीआईजी कार्मिक ए विजयालक्ष्मी ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों, वाहनियों और शाखाओं के डीआईजी को पत्र भेजा है.

पत्र में जारी सूची को संलग्न कर भेजा गया है. डीआईजी स्तर के अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यदि वरीयता सूची में किसी अफसर के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई लंबित हो, आपराधिक मामले में सजा हुई हो या न्यायालय में मामला चल रहा हो या किसी विभागीय मामले में बृहत सजा हुई हो तो इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को दें. बता दें कि दरोगा से इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति के लिए 26 और 27 मई को डीजीपी एमवी राव, तात्कालिन मुख्यालय डीजी (अब सेवानिवृत) पीआरके नायडू, एडीजी अभियान मुरारीलाल मीणा और ए विजयालक्ष्मी की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक हुई थी.

286 में 167 योग्य
प्रमोशन के लिए पुलिस मुख्यालय ने 286 दरोगा के सेवा पुस्तिका की समीक्षा की. समीक्षा के बाद 167 दरोगा स्तर के पदाधिकारी इंस्पेक्टर में प्रमोशन के योग्य पाए गए हैं. वहीं 89 दरोगा स्तर के पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई लंबित होने, सेवा संपुष्ट नहीं होने या बृहत सजा के प्रभावी होने के कारण प्रमोशन के योग्य नहीं पाए गए हैं.

रांचीः झारखंड में दारोगा स्तर के पुलिसकर्मियों के इंस्पेक्टर में प्रमोशन के लिए वरीयता संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की डीआईजी कार्मिक ए विजयालक्ष्मी ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों, वाहनियों और शाखाओं के डीआईजी को पत्र भेजा है.

पत्र में जारी सूची को संलग्न कर भेजा गया है. डीआईजी स्तर के अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यदि वरीयता सूची में किसी अफसर के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई लंबित हो, आपराधिक मामले में सजा हुई हो या न्यायालय में मामला चल रहा हो या किसी विभागीय मामले में बृहत सजा हुई हो तो इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को दें. बता दें कि दरोगा से इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति के लिए 26 और 27 मई को डीजीपी एमवी राव, तात्कालिन मुख्यालय डीजी (अब सेवानिवृत) पीआरके नायडू, एडीजी अभियान मुरारीलाल मीणा और ए विजयालक्ष्मी की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक हुई थी.

286 में 167 योग्य
प्रमोशन के लिए पुलिस मुख्यालय ने 286 दरोगा के सेवा पुस्तिका की समीक्षा की. समीक्षा के बाद 167 दरोगा स्तर के पदाधिकारी इंस्पेक्टर में प्रमोशन के योग्य पाए गए हैं. वहीं 89 दरोगा स्तर के पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई लंबित होने, सेवा संपुष्ट नहीं होने या बृहत सजा के प्रभावी होने के कारण प्रमोशन के योग्य नहीं पाए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.