रांची: राजधानी सहित राज्यभर में बढ़ रहे आपराधिक घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. रांची यूनिवर्सिटी गेट से अलबर्ट एक्का चौक तक हाथों में कैंडल लिए सड़क पर उतरे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-BIT मेसरा में वेबिनार का आयोजन, एयरोस्पेस सोसाइटी के बारे में दी गई संक्षिप्त परिचय
गुमला के कामडारा में हुए नरसंहार और राजधानी रांची में आदिवासी दंपती की हुई हत्या से नाराज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब से यह सरकार आई है, तब से आदिवासी असुरक्षित हैं, लगातार उनकी हत्या हो रही है.
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी और मेयर आशा लकड़ा ने राज्य सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि अपराधी बेखौफ हैं और सरकार असंवेदनशील बनी हुई है.