ETV Bharat / city

JPSC Controversies: छात्रों ने भी दी सीएम आवास घेरने की धमकी, शीतकालीन सत्र में बीजेपी भी उठाएगी जेपीएससी मामला - झारखंड विधानसभा का शीतकालीन

झारखंड में जेपीएससी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जेपीएससी की सातवीं से दशवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद छात्र लगातार आंदोलत कर रहे हैं. वहीं बीजेपी इस मामले को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाने की तैयारी में है. जबकि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी में जुटी है.

JPSC Controversies
जेपीएससी विवाद
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 5:52 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित सातवीं से दशवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र इस परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता की शिकायत करते हुए सड़कों पर हैं. आंदोलनरत छात्रों ने साफ कर दिया है कि सरकार यदि पीटी रिजल्ट को रद्द नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की धमकी देते हुए छात्र नेता मनोज कुमार ने कहा कि यह मुद्दा शीतकालीन सत्र में भी उठाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: controversies on JPSC: गठन से अब तक विवादों में ही रहा नाता, सड़क से सदन तक आंदोलन


झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पांच दिवसीय इस सत्र में भी जेपीएससी का मुद्दा छाए रहने की संभावना है. विपक्षी दल बीजेपी ने साफ कर दिया है कि अगर तब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो बीजेपी के विधायक सदन में चुप नहीं बैठेंगे. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार ने हेमंत सरकार के कार्यशैली की आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह से जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आई हैं, उससे साफ लगता है कि राज्य में भ्रष्टाचार किस कदर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके खिलाफ चुप नहीं बैठेगी और सदन में सरकार को घेरेगी. इधर विपक्ष की तैयारी को देखते हुए सरकार ने भी इसका जवाब देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जेपीएससी इस संबंध में सफाई दे चुका है. विपक्ष बेवजह इसे तूल दे रही है.

देखें पूरी खबर



16 से 22 तक है शीतकालीन सत्र

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 22 दिसंबर तक चलेगा. इसी सत्र में राज्य सरकार सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. कैबिनेट की बैठक में पिछले दिनों यह निर्णय लिया गया.16 से 22 दिसंबर तक चलनेवाले शीतकालीन सत्र में 5 कार्य दिवस होंगे. इसके तहत 16 दिसंबर के अलावा 17, 20, 21 और 22 दिसंबर को सदन चलेगा. इस दौरान 18 और 19 शनिवार और रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा.

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित सातवीं से दशवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र इस परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता की शिकायत करते हुए सड़कों पर हैं. आंदोलनरत छात्रों ने साफ कर दिया है कि सरकार यदि पीटी रिजल्ट को रद्द नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की धमकी देते हुए छात्र नेता मनोज कुमार ने कहा कि यह मुद्दा शीतकालीन सत्र में भी उठाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: controversies on JPSC: गठन से अब तक विवादों में ही रहा नाता, सड़क से सदन तक आंदोलन


झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पांच दिवसीय इस सत्र में भी जेपीएससी का मुद्दा छाए रहने की संभावना है. विपक्षी दल बीजेपी ने साफ कर दिया है कि अगर तब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो बीजेपी के विधायक सदन में चुप नहीं बैठेंगे. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार ने हेमंत सरकार के कार्यशैली की आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह से जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आई हैं, उससे साफ लगता है कि राज्य में भ्रष्टाचार किस कदर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके खिलाफ चुप नहीं बैठेगी और सदन में सरकार को घेरेगी. इधर विपक्ष की तैयारी को देखते हुए सरकार ने भी इसका जवाब देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जेपीएससी इस संबंध में सफाई दे चुका है. विपक्ष बेवजह इसे तूल दे रही है.

देखें पूरी खबर



16 से 22 तक है शीतकालीन सत्र

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 22 दिसंबर तक चलेगा. इसी सत्र में राज्य सरकार सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. कैबिनेट की बैठक में पिछले दिनों यह निर्णय लिया गया.16 से 22 दिसंबर तक चलनेवाले शीतकालीन सत्र में 5 कार्य दिवस होंगे. इसके तहत 16 दिसंबर के अलावा 17, 20, 21 और 22 दिसंबर को सदन चलेगा. इस दौरान 18 और 19 शनिवार और रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.