ETV Bharat / city

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में जुटी बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को लिखा पत्र - corona virus in jharkhand

दीपक प्रकाश ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, विधानसभा, नगर निकाय, जिलापरिषद के जन प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने इसके लिए जनता से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही 22 मार्च को शाम पांच बजे से 5 मिनट तक कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य सेनानी और पुलिसकर्मियों के प्रति अपने घरों से ताली, थाली, घंटी, शंख बजाकर उनका अभिनंदन करने की भी अपील की है.

BJP trying to make public curfew success in jharkhand
बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 9:19 PM IST

रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जिसे सफल बनाने की बीजेपी ने अपील की है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को कहा है कि जनता कर्फ्यू का मकसद कोरोना को हराना है. क्योंकि 12 घंटे के जनता कर्फ्यू से कोरोना की चेन टूट सकती है, जिससे सार्वजनिक स्थान संक्रमण से मुक्त होंगे.

दीपक प्रकाश ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, विधानसभा, नगर निकाय, जिलापरिषद के जन प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने इसके लिए जनता से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही 22 मार्च को शाम पांच बजे से 5 मिनट तक कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य सेनानी और पुलिसकर्मियों के प्रति अपने घरों से ताली, थाली, घंटी, शंख बजाकर उनका अभिनंदन करने की भी अपील की है.

प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से उनका एक दिन जनता कर्फ्यू के रूप में मांगा है, जिसे झारखंडवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा लगातार जनता कर्फ्यू की बात जा रही है और इसे सफल बनाने के लिए जनता खुद एक-दूसरे को सजग और सतर्क रखते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आग्रह कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से रांची जा रहे युवक को सांस में तकलीफ, मेडिकल अस्पताल में भर्ती

प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा है कि जनता कर्फ्यू का समर्थन राजनीति से ऊपर उठकर सभी विचारधारा के व्यक्तियों को करना चाहिए. क्योंकि यह देश हित में उठाया गया एक सराहनीय कदम है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह बधाई की पात्र है कि उन्होंने अमेरिका से लौटने के बाद खुद को रिम्स में आइसोलेशन में भर्ती करा लिया है. बीजेपी कामना करती है कि विधायक बिल्कुल स्वास्थ्य रहे. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से अति विशिष्ट, विशिष्ट और सामान्य लोगों के बीच क्वारेंटाइन और आइसोलेशन की प्रक्रिया में फर्क न करने की अपील भी की है.

रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जिसे सफल बनाने की बीजेपी ने अपील की है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को कहा है कि जनता कर्फ्यू का मकसद कोरोना को हराना है. क्योंकि 12 घंटे के जनता कर्फ्यू से कोरोना की चेन टूट सकती है, जिससे सार्वजनिक स्थान संक्रमण से मुक्त होंगे.

दीपक प्रकाश ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, विधानसभा, नगर निकाय, जिलापरिषद के जन प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने इसके लिए जनता से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही 22 मार्च को शाम पांच बजे से 5 मिनट तक कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य सेनानी और पुलिसकर्मियों के प्रति अपने घरों से ताली, थाली, घंटी, शंख बजाकर उनका अभिनंदन करने की भी अपील की है.

प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से उनका एक दिन जनता कर्फ्यू के रूप में मांगा है, जिसे झारखंडवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा लगातार जनता कर्फ्यू की बात जा रही है और इसे सफल बनाने के लिए जनता खुद एक-दूसरे को सजग और सतर्क रखते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आग्रह कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से रांची जा रहे युवक को सांस में तकलीफ, मेडिकल अस्पताल में भर्ती

प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा है कि जनता कर्फ्यू का समर्थन राजनीति से ऊपर उठकर सभी विचारधारा के व्यक्तियों को करना चाहिए. क्योंकि यह देश हित में उठाया गया एक सराहनीय कदम है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह बधाई की पात्र है कि उन्होंने अमेरिका से लौटने के बाद खुद को रिम्स में आइसोलेशन में भर्ती करा लिया है. बीजेपी कामना करती है कि विधायक बिल्कुल स्वास्थ्य रहे. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से अति विशिष्ट, विशिष्ट और सामान्य लोगों के बीच क्वारेंटाइन और आइसोलेशन की प्रक्रिया में फर्क न करने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.