रांची: बीजेपी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ लड़े या अलग-अलग लड़े, बीजेपी का विजय रथ रुकने वाला नहीं है, बल्कि महागठबंधन से 'महा' शब्द को हटा देना चाहिए, क्योंकि यह एक छोटा सा गठबंधन रह गया है.
बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने विपक्षी दलों की बुधवार को हुई बैठक को लेकर कहा है कि हेमंत सोरेन की बैठक में दूसरे दर्जे के नेताओं का शामिल होना यह दर्शाता है कि महागठबंधन में हेमंत सोरेन को कितनी तरजीह दी जा रही है. उन्होंने कहा है कि न ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और न ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ही बैठक में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि जेएमएम के सबसे बड़े नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की बड़ी हार हुई है, जबकि राजद कई टुकड़ों में बंट गया है और कांग्रेस ने 7 में से 6 सीटों पर बड़े मार्जिन से हार का स्वाद चखा है. ऐसे में इस गठबंधन से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
ये भी पढ़ें- JMM का एक दिवसीय धरना, कहा- चंद दिनों की मेहमान है BJP सरकार
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने विपक्षी दलों की बैठक आहूत की थी, जिसमें निर्णय लिया गया है कि जिन दलों की जो सीटें रही हैं उस पर उनके उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरेंगे.