ETV Bharat / city

हेमंत सरकार है सुपर फ्लॉप, OBC आरक्षण पर राज्य सरकार कर रही नौटंकी: दीपक प्रकाश

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को सुपर फ्लॉप बताया है. उन्होंने राज्य में ओबीसी आरक्षण पर जारी सियासत को एक कदम बढ़ाते हुए कांग्रेस पर नौटंकी करने का आरोप लगाया है.

bjp-state-president-deepak-prakash-statement-on-jharkhand-government
OBC आरक्षण पर राज्य सरकार कर रही नौटंकी: दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 2:16 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे पर नौटंकी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने की घोषणा नौटंकी नहीं तो और क्या है.

ये भी पढ़ेंः ब्रेनलेस और हेडलेस है झारखंड सरकार: बिरंची नारायण

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में कांग्रेस खुद शामिल है और आंदोलन की बात कह रही है, यह नाटक नहीं तो और क्या है. दीपक प्रकाश ने केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा ओबीसी को दिये गए 27 प्रतिशत आरक्षण से संबंधित प्रकाशित गजट को दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार इसी तरह से झारखंड में भी ओबीसी को आरक्षण दे. दीपक प्रकाश ने सत्तारूढ़ झामुमो, कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए कहा कि ये सभी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जो नाटक कर रहे हैं, उसे झारखंड की जनता देख रही है. दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी की हिमायती है तो क्यों नहीं पार्टी का अध्यक्ष अब तक किसी ओबीसी को बनाया है.

दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल

हेमंत सरकार को सुपर फ्लॉप बताते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कई तरह के आरोप लगाये हैं. उन्होंने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि हर जरुरतमंद व्यक्ति को 5 किलो अनाज में भी गड़बड़ी हुई है. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस योजना के तहत दिये जा रहे अनाज में टूटा हुआ चावल मिलाकर वितरित किया जा रहा है. पलामू से मिली शिकायत के बाद रांची एफसीआई गोदाम में उनके द्वारा निरीक्षण करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र से अच्छी क्वालिटी का चावल आ रहा है जबकि बांटने के समय मिलावट कर दी जाती है. निर्धारित पांच किलो अनाज जरुरतमंद को नहीं मिल रहा है.

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

उन्होंने भारत सरकार के नेशनल क्राइम ब्यूरो के ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए राज्य में बढे़ आपराधिक घटना पर निशाना साधते हुए कहा कि वाह रे सरकार देशभर में झारखंड ने रिकार्ड बनाने का काम किया है. केन्द्र द्वारा भेजे गये नेशनल हाईवे का पैसा राज्य सरकार के खजाने में यूंही पड़े रहने का आरोप लगाते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि क्या ऐसे विकास होगा. उन्होंने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों की मान्यता नहीं मिलने पर राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए मेडिकल स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे पर नौटंकी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने की घोषणा नौटंकी नहीं तो और क्या है.

ये भी पढ़ेंः ब्रेनलेस और हेडलेस है झारखंड सरकार: बिरंची नारायण

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में कांग्रेस खुद शामिल है और आंदोलन की बात कह रही है, यह नाटक नहीं तो और क्या है. दीपक प्रकाश ने केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा ओबीसी को दिये गए 27 प्रतिशत आरक्षण से संबंधित प्रकाशित गजट को दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार इसी तरह से झारखंड में भी ओबीसी को आरक्षण दे. दीपक प्रकाश ने सत्तारूढ़ झामुमो, कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए कहा कि ये सभी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जो नाटक कर रहे हैं, उसे झारखंड की जनता देख रही है. दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी की हिमायती है तो क्यों नहीं पार्टी का अध्यक्ष अब तक किसी ओबीसी को बनाया है.

दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल

हेमंत सरकार को सुपर फ्लॉप बताते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कई तरह के आरोप लगाये हैं. उन्होंने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि हर जरुरतमंद व्यक्ति को 5 किलो अनाज में भी गड़बड़ी हुई है. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस योजना के तहत दिये जा रहे अनाज में टूटा हुआ चावल मिलाकर वितरित किया जा रहा है. पलामू से मिली शिकायत के बाद रांची एफसीआई गोदाम में उनके द्वारा निरीक्षण करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र से अच्छी क्वालिटी का चावल आ रहा है जबकि बांटने के समय मिलावट कर दी जाती है. निर्धारित पांच किलो अनाज जरुरतमंद को नहीं मिल रहा है.

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

उन्होंने भारत सरकार के नेशनल क्राइम ब्यूरो के ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए राज्य में बढे़ आपराधिक घटना पर निशाना साधते हुए कहा कि वाह रे सरकार देशभर में झारखंड ने रिकार्ड बनाने का काम किया है. केन्द्र द्वारा भेजे गये नेशनल हाईवे का पैसा राज्य सरकार के खजाने में यूंही पड़े रहने का आरोप लगाते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि क्या ऐसे विकास होगा. उन्होंने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों की मान्यता नहीं मिलने पर राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए मेडिकल स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

Last Updated : Sep 21, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.