रांची: कडरू स्थित हज हाउस के पास सीएए और एनआरसी के विरोध कर रहे लोगों के द्वारा बस सवार बारातियों के साथ मारपीट में घायल पीड़ितों से मिलने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे. जहां पीड़ितों से घटना की जानकारी लेने के बाद दीपक प्रकाश ने कड़े शब्दों में अरगोड़ा थाना प्रभारी से फोन पर बात कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कहीं.
वहीं पीड़ितों से पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद दीपक प्रकाश ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी पूरे रांची में इसका सड़क पर उतर कर कड़ा विरोध करेगी. वहीं उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस पूरे मामले में आरोपियों को बचाने का काम कर रही है इससे यह स्पष्ट होता है कि पूरी घटना सरकार के संरक्षण में किया गया है.
पढ़ें- रांचीः CAA धरने के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास, सदन में उठा मामला
मौके पर मौजूद हटिया विधायक नवीन जसवाल ने भी सरकार एवं प्रशासन पर आरोप लगाया और घटना की निंदा की साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विधानसभा में पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है, उसके बावजूद भी सरकार ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है और घटना के लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आपको बता दें कि सोमवार को कडरू में हज हाउस के पास सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं के पास बराती जा रही बस में बैठे लोगों ने धार्मिक नारे लगाए थे, जिस पर दूसरे पक्ष ने नारे का विरोध करते हुए बस में बैठे कई लोगों को मारकर घायल कर दिया. जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थीं. पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे लोगों में दीपक प्रकाश के साथ हटिया के विधायक नवीन जयसवाल, महापौर आशा लकड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे.