ETV Bharat / city

रांची में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान - रांची की खबर

रांची में बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई है. बीजेपी की बैठक में झारखंड सरकार की नीतियों के विरोध में 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

bjp-state-office-bearers-meeting-concluded-in-ranchi
बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 8:37 AM IST

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों, ज़िला अध्यक्षों और ज़िला प्रभारी की बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,भाजपा प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी,संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. बीजेपी की इस बैठक में पार्टी द्वारा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा और राज्य के 19 आकांक्षी ज़िलों में होने वाले केंद्रीय मंत्रीगण के प्रवास सहित सांगठनिक संरचना को मजबूत करने पर विचार किया गया.

ये भी पढ़ें- विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तेज हुए बागी सुर, टिप्पणी से बच रहे जेएमएम नेता

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि झारखंड की सरकार सरकार राज्य विरोधी और विकास विरोधी सोच की सरकार है. आगामी 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य की जनता के बुनियादी मांगों और सड़क,बिजली,पानी की समस्याओं को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जनविरोधी सरकार का विरोध करेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी के लंबे संघर्ष का परिणाम है कि झारखंड में पंचायत चुनाव कराने के लिए सरकार विवश हुई. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि यह चुनाव उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइन के अनुरूप होता लेकिन ये सरकार ऐसी सोच नहीं रखती है.

देखें पूरी खबर

भ्रष्टाचार में लिप्त है हेमंत सरकार: भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि झारखंड की सरकार भ्रष्ट और निकम्मी है. यह सरकार जितने दिनों तक चलेगी, इस राज्य का उतना ही नुकसान होता जाएगा.उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लूट और भ्रष्टाचार की हद को पार कर दिया है.पूरी विधि व्यवस्था चौपट हो चुकी है. आज पूरे प्रदेश में भय और आतंक का वातावरण है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने तक कार्यकर्ता चैन से नही बैठेंगे.

ये भी पढ़ें:- रामनवमी जुलूस में शामिल विधायक भानु प्रताप पर केस, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

तुष्टिकरण में मस्त है झारखंड सरकार: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण में आकंठ डूब चुकी है.उन्होंने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते आदिवासी समाज अपना पर्व त्योहार भी ठीक से नही मना पा रहा रहा है.उन्होंने कहा कि उपद्रवी ताकतों का प्रदेश में मनोबल बढ़ा है. रामनवमी शोभायात्रा में बहुसंख्यक समुदाय पर पत्थरबाजी हो रही है. यह सब सरकार के संरक्षण और इशारे पर हो रहा है.उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया है.

बीजेपी विचार आधारित पार्टी: बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी एवम राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया ने कहा कि भाजपा परिवार नहीं विचार आधारित पार्टी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मूल मंत्र सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास है. उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज पार्टी की सरकार अपने अंत्योदय और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा रही है. भाजपा कार्यकर्ता हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं. पार्टी का नेतृत्व भी कार्यकर्ता भाव से ही कार्य करता है.

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों, ज़िला अध्यक्षों और ज़िला प्रभारी की बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,भाजपा प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी,संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. बीजेपी की इस बैठक में पार्टी द्वारा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा और राज्य के 19 आकांक्षी ज़िलों में होने वाले केंद्रीय मंत्रीगण के प्रवास सहित सांगठनिक संरचना को मजबूत करने पर विचार किया गया.

ये भी पढ़ें- विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तेज हुए बागी सुर, टिप्पणी से बच रहे जेएमएम नेता

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि झारखंड की सरकार सरकार राज्य विरोधी और विकास विरोधी सोच की सरकार है. आगामी 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य की जनता के बुनियादी मांगों और सड़क,बिजली,पानी की समस्याओं को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जनविरोधी सरकार का विरोध करेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी के लंबे संघर्ष का परिणाम है कि झारखंड में पंचायत चुनाव कराने के लिए सरकार विवश हुई. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि यह चुनाव उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइन के अनुरूप होता लेकिन ये सरकार ऐसी सोच नहीं रखती है.

देखें पूरी खबर

भ्रष्टाचार में लिप्त है हेमंत सरकार: भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि झारखंड की सरकार भ्रष्ट और निकम्मी है. यह सरकार जितने दिनों तक चलेगी, इस राज्य का उतना ही नुकसान होता जाएगा.उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लूट और भ्रष्टाचार की हद को पार कर दिया है.पूरी विधि व्यवस्था चौपट हो चुकी है. आज पूरे प्रदेश में भय और आतंक का वातावरण है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने तक कार्यकर्ता चैन से नही बैठेंगे.

ये भी पढ़ें:- रामनवमी जुलूस में शामिल विधायक भानु प्रताप पर केस, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

तुष्टिकरण में मस्त है झारखंड सरकार: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण में आकंठ डूब चुकी है.उन्होंने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते आदिवासी समाज अपना पर्व त्योहार भी ठीक से नही मना पा रहा रहा है.उन्होंने कहा कि उपद्रवी ताकतों का प्रदेश में मनोबल बढ़ा है. रामनवमी शोभायात्रा में बहुसंख्यक समुदाय पर पत्थरबाजी हो रही है. यह सब सरकार के संरक्षण और इशारे पर हो रहा है.उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया है.

बीजेपी विचार आधारित पार्टी: बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी एवम राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया ने कहा कि भाजपा परिवार नहीं विचार आधारित पार्टी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मूल मंत्र सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास है. उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज पार्टी की सरकार अपने अंत्योदय और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा रही है. भाजपा कार्यकर्ता हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं. पार्टी का नेतृत्व भी कार्यकर्ता भाव से ही कार्य करता है.

Last Updated : Apr 14, 2022, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.