ETV Bharat / city

23 अक्टूबर को झारखंड में पहली बार बीजेपी ST मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन - रांची समाचार

रांची में 23 अक्टूबर से बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रहा है. झारखंड में पहली बार यह बैठक आयोजित हो रही है. जिसमें देशभर से कई कार्यकर्ता शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बैठक का उद्घाटन करेंगे.

ETV Bharat
बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 7:18 PM IST

रांची: बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. झारखंड में पहली बार आयोजित हो रही यह बैठक कई मायनों में अहम है. इस बैठक में देशभर के जनजातियों का समागम कर बीजेपी जनजातियों के बीच संदेश देगी.

इसे भी पढे़ं: रांची में जनजातियों की बात करेंगे भाजपा के दिग्गज, अजजा मोर्चा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा भी होंगे शामिल

राजधानी रांची के डिबडीह स्थित कार्निवल में आयोजित बैठक में देशभर से 200 डेलीगेट्स शामिल होंगे. बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में 8 सत्र होंगे. जिसका उदघाटन जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.

देखें पूरी खबर


बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नहीं हो सकेंगे उपस्थित


बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल नहीं हो सकेंगे. समीर उरांव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके स्थान पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले ध्वजारोहण किया जाए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर आयोजित हो रहे इस कार्यसमिति में एसटी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के अलावा भारत सरकार के सभी जनजाति केंद्रीय मंत्री, देशभर के 46 जनजाति सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे.

इसे भी पढे़ं: मोदी सरकार अन्नदाताओं की सच्ची हितैषी, आंदोलन में शामिल होने वाले किसान नहीं- जगन्नाथ ठाकुर

बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बैठक में पार्टी की देशभर में मंडल स्तर पर संगठनात्मक स्थिति, जनजातियों की समस्या, देश की आजादी में जनजातियों की भूमिका, जनजातियों के लिए केन्द्र सरकार की योजना जन जन तक पहुंचाने पर विचार, एसटी समुदाय के पलायन और बेरोजगारी की समस्या का समाधान पर चर्चा होगी. कार्यसमिति की बैठक में ओपन सेशन होगा. जिसमें देशभर के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के जनजातियों की व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे. जिससे वे सशक्त हो सके. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जो संध्या 8.30 बजे तक चलेगा. कार्यसमिति की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को तीन सत्र होंगे.



सज-धज कर तैयार हुआ राजधानी

बीजेपी एसटी मोर्चा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर राजधानी रांची सज-धज कर तैयार हो चुका है. राजधानी के विभिन्न चौक चौराहा बीजेपी के बैनर-पोस्टर से पट गया है. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तश्वीर के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव की तश्वीर प्रमुखता से लगाई गई है.

रांची: बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. झारखंड में पहली बार आयोजित हो रही यह बैठक कई मायनों में अहम है. इस बैठक में देशभर के जनजातियों का समागम कर बीजेपी जनजातियों के बीच संदेश देगी.

इसे भी पढे़ं: रांची में जनजातियों की बात करेंगे भाजपा के दिग्गज, अजजा मोर्चा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा भी होंगे शामिल

राजधानी रांची के डिबडीह स्थित कार्निवल में आयोजित बैठक में देशभर से 200 डेलीगेट्स शामिल होंगे. बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में 8 सत्र होंगे. जिसका उदघाटन जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.

देखें पूरी खबर


बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नहीं हो सकेंगे उपस्थित


बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल नहीं हो सकेंगे. समीर उरांव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके स्थान पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले ध्वजारोहण किया जाए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर आयोजित हो रहे इस कार्यसमिति में एसटी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के अलावा भारत सरकार के सभी जनजाति केंद्रीय मंत्री, देशभर के 46 जनजाति सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे.

इसे भी पढे़ं: मोदी सरकार अन्नदाताओं की सच्ची हितैषी, आंदोलन में शामिल होने वाले किसान नहीं- जगन्नाथ ठाकुर

बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बैठक में पार्टी की देशभर में मंडल स्तर पर संगठनात्मक स्थिति, जनजातियों की समस्या, देश की आजादी में जनजातियों की भूमिका, जनजातियों के लिए केन्द्र सरकार की योजना जन जन तक पहुंचाने पर विचार, एसटी समुदाय के पलायन और बेरोजगारी की समस्या का समाधान पर चर्चा होगी. कार्यसमिति की बैठक में ओपन सेशन होगा. जिसमें देशभर के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के जनजातियों की व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे. जिससे वे सशक्त हो सके. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जो संध्या 8.30 बजे तक चलेगा. कार्यसमिति की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को तीन सत्र होंगे.



सज-धज कर तैयार हुआ राजधानी

बीजेपी एसटी मोर्चा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर राजधानी रांची सज-धज कर तैयार हो चुका है. राजधानी के विभिन्न चौक चौराहा बीजेपी के बैनर-पोस्टर से पट गया है. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तश्वीर के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव की तश्वीर प्रमुखता से लगाई गई है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.