रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आरजेडी नेता ने मुलाकात की. यह तस्वीर आरजेडी नेता सोशल मीडिया पर जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लालू यादव और वर्तमान झारखंड सरकार में हो रहे जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी का सीधे तौर पर आरोप है कि लालू प्रसाद यादव बिहार चुनाव में राजद का संचालन केली बंगले से कर रहे हैं और जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ रही है.
दरअसल, शुक्रवार को एक राजद नेता ने लालू प्रसाद यादव की साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी किए. इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बारे में लिखे गए बातों को लेकर प्रदेश भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. भाजपा का कहना है कि सजायाफ्ता के साथ चुनावी चर्चा करना और मोबाइल ले जाकर तस्वीर लेना जेल मैनुअल का उल्लंघन है.
ये भी पढ़े- बायोडायवर्सिटी पार्कः भुखमरी की कगार पर 36 दैनिक वेतन भोगी मजदूर, सीएम से लगाए बैठे हैं राहत की आस
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के दौरान लगातार जेल मैनुअल का उल्लंघन होता रहा है और एक बार फिर यह साफ हो गया है कि लालू प्रसाद यादव तक मोबाइल के साथ लोग पहुंच रहे हैं, जो जेल मैनुअल का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि लालू यादव केली बंगले से बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के चुनाव का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद नेता उनसे मिले और मोबाइल से तस्वीरें ली और सोशल मीडिया पर साझा भी किया. इससे साफ जाहिर होता है कि जेल मैनुअल का उल्लंघन हो रहा है और हेमंत सरकार जान बूझकर इस पर ध्यान नहीं दे रही है.