रांची: बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के दुमका में हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय जनता पार्टी ने उस बयान पर निशाना साधाते हुए उन्हें जनता से माफी मांगने की बात कही है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा है कि लोबिन हेंब्रम का बयान तालिबानी सोच का परिचायक है. ऐसे बयान के लिए वह जनता से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि शर्मसार करने वाले इस बयान से कहीं न कहीं लगता है कि बेटियों को शाम में नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायक ने बेटी और उनके परिजनों पर दोषी ठहरा कर सरकार को बचाने का काम कर रही है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर फेल हो गयी है.
ये भी पढ़ें: स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने बताया निंदनीय
बता दें कि विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपने बयान में कहा है कि वर्तमान में मोबाइल का युग है. लड़का-लड़की बात करते हैं. शाम में लड़की निकल जाती है तो क्या परिजन दोषी नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने समाज को सुधारने का सबका दायित्व है, तभी यह चीजें रुकेंगी वरना पुलिस तंत्र भी इसे रोक नहीं पाएगी.