ETV Bharat / city

झारखंड में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा- झारखंड में जंगल राज - रांची की खबर

झारखंड मे खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए रांची में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया है. पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला और सिमडेगा मॉबलिंचिंग के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंककर विरोध जताया है.

Hemant Soren's effigy burnt
हेमंत सोरेन का पुतला दहन
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:10 PM IST

रांची: झारखंड में खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी को लेकर आज (5 जनवरी ) अल्बर्ट एक्का चौक पर बीजेपी महानगर द्वारा हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पूर्व विधायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड मारे गए

भय के माहौल में जी रहे हैं लोग

बीजेपी महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता ने पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के दौरान दो जवानों के शहीद होने और सिमडेगा में मॉब लिंचिंग की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस और प्रशासन को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून नाम की चीज नहीं है लोग भय के माहौल में जी रहे हैं.

देखें वीडियो

गोइलकारा नहीं जा सके बाबूलाल

इधर नक्सली हिंसा के बाद पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा स्थित घटना स्थल का दौरा करने जा रहे बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया है. बाबूलाल मरांडी झारखंड पुलिस के इस व्यवहार पर खासी नाराजगी दिखाई.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने बाबूलाल मरांडी के काफिले को रोका, BJP नेता ने कहा- चक्रधरपुर के बाद चलती है नक्सलियों की सरकार

पूर्व विधायक पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा स्थित झील रुबा गांव में मनोहरपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर मंगलवार शाम में नक्सली हमला हुआ. जिस दौरान उनके दो अंगरक्षक शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम शहीद हो गए. तीसरे अंगरक्षक रामकुमार टुडू ने किसी तरह से हथियार फेंक कर जान बचाई थी. पूर्व विधायक गुरुचरण नायक एक स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने गए थे इसी दौरान नक्सली हमला हुआ.

सौ से ज्यादा नक्सलियों ने किया था हमला

कहा जाता है कि करीब सौ की संख्या में नक्सली वहां पहुंचे थे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दिया. घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसकी तीखी निंदा की है. बीजेपी ने राज्य में जंगल राज होने का आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल होने का आरोप लगाया है.

एसपी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण

इधर रांची की मेयर आशा लकड़ा ने मनोहरपुर के पूर्व विधायक पर हुए नक्सली हमले पर एसपी अजय लिंडा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि एसपी को अपने क्षेत्र में हो रही आपराधिक या नक्सल मूवमेंट की जानकारी नहीं होना समझ से परे है. आशा लकड़ा ने कहा कि जेएमएम की सरकार में अपराधी और नक्सली संगठन बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

रांची: झारखंड में खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी को लेकर आज (5 जनवरी ) अल्बर्ट एक्का चौक पर बीजेपी महानगर द्वारा हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पूर्व विधायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड मारे गए

भय के माहौल में जी रहे हैं लोग

बीजेपी महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता ने पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के दौरान दो जवानों के शहीद होने और सिमडेगा में मॉब लिंचिंग की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस और प्रशासन को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून नाम की चीज नहीं है लोग भय के माहौल में जी रहे हैं.

देखें वीडियो

गोइलकारा नहीं जा सके बाबूलाल

इधर नक्सली हिंसा के बाद पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा स्थित घटना स्थल का दौरा करने जा रहे बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया है. बाबूलाल मरांडी झारखंड पुलिस के इस व्यवहार पर खासी नाराजगी दिखाई.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने बाबूलाल मरांडी के काफिले को रोका, BJP नेता ने कहा- चक्रधरपुर के बाद चलती है नक्सलियों की सरकार

पूर्व विधायक पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा स्थित झील रुबा गांव में मनोहरपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर मंगलवार शाम में नक्सली हमला हुआ. जिस दौरान उनके दो अंगरक्षक शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम शहीद हो गए. तीसरे अंगरक्षक रामकुमार टुडू ने किसी तरह से हथियार फेंक कर जान बचाई थी. पूर्व विधायक गुरुचरण नायक एक स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने गए थे इसी दौरान नक्सली हमला हुआ.

सौ से ज्यादा नक्सलियों ने किया था हमला

कहा जाता है कि करीब सौ की संख्या में नक्सली वहां पहुंचे थे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दिया. घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसकी तीखी निंदा की है. बीजेपी ने राज्य में जंगल राज होने का आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल होने का आरोप लगाया है.

एसपी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण

इधर रांची की मेयर आशा लकड़ा ने मनोहरपुर के पूर्व विधायक पर हुए नक्सली हमले पर एसपी अजय लिंडा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि एसपी को अपने क्षेत्र में हो रही आपराधिक या नक्सल मूवमेंट की जानकारी नहीं होना समझ से परे है. आशा लकड़ा ने कहा कि जेएमएम की सरकार में अपराधी और नक्सली संगठन बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.