ETV Bharat / city

मांंडर उपचुनाव: शिल्पी नेहा तिर्की को टक्कर देंगी गंगोत्री कुजूर, बीजेपी ने की घोषणा

मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को बीजेपी की गंगोत्री कुजूर टक्कर देंगी. बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है.

mander-assembly-by-election
शिल्पी नेहा तिर्की को टक्कर देंगी गंगोत्री कुजूर
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 3:17 PM IST

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड में सियासत तेज हो चुकी है. महागठबंधन की तरफ से जहां शिल्पी नेहा तिर्की नामांकन कर चुकी हैं, वहीं बीजेपी ने गंगोत्री कुजूर को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- मांडर उपचुनाव के लिए शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन, सीएम हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के बड़े नेता रहे मौजूद

मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को उतारने का निर्णय लिया है. भाजपा केन्द्रीय कार्यालय ने इस संबंध में चिठ्ठी जारी कर दी है. सोमवार को गंगोत्री कुजूर नामांकन करेंगी. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का कमल लंबे अर्से के बाद गंगोत्री कुजूर ने ही बंधु तिर्की को हराकर खिलाया था. इस बार गंगोत्री कुजूर के सामने बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की हैं, जिन्होंने बृहस्पतिवार को पर्चा भरा है.

bjp-nominated-gangotri-kujur-as-candidate-in-mander-assembly-by-election
बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची

बंधु तिर्की को सजा मिलने के बाद से सीट खाली: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक बंधु तिर्की को सजा दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. जिसके बाद मांडर सीट खाली हो गई. ऐसे में बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा सीट से अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को चुनावी मैदान में उतारा है.

23 जून को मतदान: बता दें कि 23 जून को होनेवाले मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई. अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार से नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो 06 जून तक चलेगी. 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. 26 जून को वोटों की गिनती होगी.

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड में सियासत तेज हो चुकी है. महागठबंधन की तरफ से जहां शिल्पी नेहा तिर्की नामांकन कर चुकी हैं, वहीं बीजेपी ने गंगोत्री कुजूर को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- मांडर उपचुनाव के लिए शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन, सीएम हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के बड़े नेता रहे मौजूद

मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को उतारने का निर्णय लिया है. भाजपा केन्द्रीय कार्यालय ने इस संबंध में चिठ्ठी जारी कर दी है. सोमवार को गंगोत्री कुजूर नामांकन करेंगी. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का कमल लंबे अर्से के बाद गंगोत्री कुजूर ने ही बंधु तिर्की को हराकर खिलाया था. इस बार गंगोत्री कुजूर के सामने बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की हैं, जिन्होंने बृहस्पतिवार को पर्चा भरा है.

bjp-nominated-gangotri-kujur-as-candidate-in-mander-assembly-by-election
बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची

बंधु तिर्की को सजा मिलने के बाद से सीट खाली: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक बंधु तिर्की को सजा दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. जिसके बाद मांडर सीट खाली हो गई. ऐसे में बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा सीट से अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को चुनावी मैदान में उतारा है.

23 जून को मतदान: बता दें कि 23 जून को होनेवाले मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई. अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार से नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो 06 जून तक चलेगी. 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. 26 जून को वोटों की गिनती होगी.

Last Updated : Jun 4, 2022, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.