रांची: उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में इलेक्शन की सफल स्ट्रेटजी बनाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर रांची पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम के अनुसार उनका 25 अगस्त के दोपहर तक रांची में प्रवास का कार्यक्रम है. इस दौरान वह पांच अलग-अलग बैठक करेंगे. इनमें से कुछ बैठकें मुख्यमंत्री आवास में होंगी. जबकि कुछ हरमू रोड स्थित बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में होगी. दरअसल राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है. इसको लेकर पार्टी काफी उत्साहित है.
क्या है ओम माथुर का कार्यक्रम
ओम माथुर शुक्रवार को देर शाम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह में मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनकी एक बैठक होनी है. वहीं दोपहर में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी. जानकारी के अनुसार दोपहर की बैठक में उनके अलावा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सह प्रदेश प्रभारी रामविचार और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे. जबकि उसी दिन शाम को पार्टी के प्रदेश इकाई के कोर ग्रुप की भी बैठक होगी.
ये भी देखें- रांची पहुंचे झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
पार्टी के प्रदेश पदधिकारियों के साथ भी होगी मीटिंग
वहीं, रविवार को माथुर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और अलग-अलग मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. उसी दिन दोपहर में उनकी जिला अध्यक्षों और विधानसभा कोर ग्रुप के संयोजक और सहसंयोजक के साथ भी बैठक होनी है. रविवार की शाम को उनके वापस लौटने का भी कार्यक्रम है.
प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि ओम माथुर अपने प्रवास के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे. उसी के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में स्ट्रेटजी बनाई जाएगी. बता दें कि प्रदेश में बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 65 प्लस सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. फिलहाल 81 सदस्यों वाले झारखंड विधानसभा में 43 बीजेपी के विधायक हैं.