रांची: भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा ने बुधवार को जानकारी दी है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया आगामी 18 दिसंबर को तीन दिवसीय झारखंड प्रवास पर आएंगे. इस दौरान वो पार्टी द्वारा आयोजित बैठकों में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि सैकिया झारखंड प्रभारी के रूप में पहली बार झारखंड आ रहे हैं. वे सेवा विमान द्वारा 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे रांची आएंगे. उन्होंने बताया कि सैकिया तीन दिनों तक पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे. इस दौरान वह प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: CO के निर्माण कार्य रोके जाने पर अदालत सख्त, लगाया 10 हजार रुपया का जुर्माना
दरअसल, झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है. इसको लेकर पिछली भाजपा सरकार और वर्तमान गठबंधन की सरकार के 1 साल का तुलनात्मक रिपोर्ट भी सौंपने की तैयारी है. इसके साथ ही पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं को वर्तमान सरकार के विफलताओं को जनता के बीच रखने की योजना बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है.