ETV Bharat / city

जानिए, शिक्षा की अलख जगाने कैसे जुट गया एक सांसद

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 2:28 PM IST

किताबें ज्ञान का भंडार है, इसके बिना जानकारी और ज्ञान प्राप्त करना मुश्किल है. आज के दौर में जरूरत की महंगी किताबें गरीबों तक नहीं पहुंच पाती. इसके लिए सार्थक पहल की गई है, एक बुक बैंक चलाया जा रहा है, जिससे गरीब बच्चों को भी सम्यक ज्ञान की प्राप्ति हो. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए क्या है बुक बैंक और कौन इसे चला रहा है.

bjp-mp-sanjay-seth-running-book-bank-for-poor-children-in-ranchi
डिजाइन इमेज

रांचीः क्या आपने सांसद की चलती-फिरती किताब की दुकान देखी है. अगर नहीं तो हम आपको ऐसी दुकान दिखा रहे हैं, जहां ना तो किताबें बिकती हैं और ना खरीदी जाती हैं. इसके जरिए जरुरतमंदों तक सहायता पहुंचायी जाती है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा : वो देखो, आ गई...मास्टर जी की रिक्शा लाइब्रेरी

रांची से भाजपा के सांसद संजय सेठ इन दिनों एक बुक बैंक चला रहे हैं. इसके जरिए लोगों के पास पड़ी गैर जरूरी किताबें कलेक्ट की जाती हैं और जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में बांटी जाती है.

देखिए स्पेशल रिपोर्ट

अब तक 80 हजार से ज्यादा किताबें मुफ्त बांटी गई
अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जरूरतमंदों के बीच शिक्षा की अलख जगाने में लगे सांसद संजय सेठ ना केवल किताब वितरित करते हैं बल्कि घर में बेकार पड़ी किताब भी अपने बुक बैंक के लिए जमा करते हैं. सांसद के इस बुक बैंक में अब तक एक लाख 30 हजार किताबें जमा हो चुकी हैं, जिसमें 80 हजार जरुरतमंदों के बीच किताबें निशुल्क वितरित की जा चुकी हैं.

इसे बुक बैंक में ना केवल कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की किताबें मिलती हैं बल्कि इंजीनियरिंग, लॉ और मैनेजमेंट के साथ-साथ कम्पीटिशन की किताबें भी मिलती हैं. सांसद संजय सेठ इस मुहिम को विद्यादान मानते हुए समाज के लोगों का मिल रहे सहयोग पर खुशी जतायी है. सांसद संजय सेठ की मानें तो जरुरतमंद बच्चे केवल आधार कार्ड दिखाकर एक साल के लिए किताब ले सकते हैं.

लाभुक में गरीब बच्चों के साथ निशक्त भी
समाज में ऐसे लोगों की तादाद कम नहीं जो अपने बच्चों के लिए किताबें खरीद पाएं. सांसद की यह मुहिम इलाके में शिक्षा की जड़ को मजबूत कर रही है. कलेक्शन और वितरण के जरिए मुफ्त में किताब का फायदा उठा रहे छात्रों में कई ऐसे भी बच्चे हैं जो निशक्त और गरीब हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या आपने देखी है बाइक लाइब्रेरी, किताबों से जुड़ने का संदेश दे रहे रेड्डी

राजधानी के विद्यानगर रोड नं 01 के रहनेवाले लाभुक विकास कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि किताब मिल जाने के बाद उन्हें कम्पीटिशन की तैयारी करने में सहुलियत मिलेगी. इसी तरह रांची मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अनुज कुमार मुफ्त किताब पाकर काफी खुश हैं. अनुज का मानना है कि इससे गरीब बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा.

आमतौर पर घरों में बच्चों के बड़े होने के बाद निचले दर्जे की किताब यूं ही पड़ी रह जाती हैं. ऐसे में इसका सदुपयोग जरुरतमंदों को देकर किया जाए तो वाकई में यह किसी दान से कम नहीं है. यही वजह है कि सांसद संजय सेठ की यह पहल लोगों को भा रहा है और लोग बुक बैंक में किताब दे भी रहे हैं और यहां से ज्ञान की किताबें ले भी रहे हैं.

रांचीः क्या आपने सांसद की चलती-फिरती किताब की दुकान देखी है. अगर नहीं तो हम आपको ऐसी दुकान दिखा रहे हैं, जहां ना तो किताबें बिकती हैं और ना खरीदी जाती हैं. इसके जरिए जरुरतमंदों तक सहायता पहुंचायी जाती है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा : वो देखो, आ गई...मास्टर जी की रिक्शा लाइब्रेरी

रांची से भाजपा के सांसद संजय सेठ इन दिनों एक बुक बैंक चला रहे हैं. इसके जरिए लोगों के पास पड़ी गैर जरूरी किताबें कलेक्ट की जाती हैं और जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में बांटी जाती है.

देखिए स्पेशल रिपोर्ट

अब तक 80 हजार से ज्यादा किताबें मुफ्त बांटी गई
अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जरूरतमंदों के बीच शिक्षा की अलख जगाने में लगे सांसद संजय सेठ ना केवल किताब वितरित करते हैं बल्कि घर में बेकार पड़ी किताब भी अपने बुक बैंक के लिए जमा करते हैं. सांसद के इस बुक बैंक में अब तक एक लाख 30 हजार किताबें जमा हो चुकी हैं, जिसमें 80 हजार जरुरतमंदों के बीच किताबें निशुल्क वितरित की जा चुकी हैं.

इसे बुक बैंक में ना केवल कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की किताबें मिलती हैं बल्कि इंजीनियरिंग, लॉ और मैनेजमेंट के साथ-साथ कम्पीटिशन की किताबें भी मिलती हैं. सांसद संजय सेठ इस मुहिम को विद्यादान मानते हुए समाज के लोगों का मिल रहे सहयोग पर खुशी जतायी है. सांसद संजय सेठ की मानें तो जरुरतमंद बच्चे केवल आधार कार्ड दिखाकर एक साल के लिए किताब ले सकते हैं.

लाभुक में गरीब बच्चों के साथ निशक्त भी
समाज में ऐसे लोगों की तादाद कम नहीं जो अपने बच्चों के लिए किताबें खरीद पाएं. सांसद की यह मुहिम इलाके में शिक्षा की जड़ को मजबूत कर रही है. कलेक्शन और वितरण के जरिए मुफ्त में किताब का फायदा उठा रहे छात्रों में कई ऐसे भी बच्चे हैं जो निशक्त और गरीब हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या आपने देखी है बाइक लाइब्रेरी, किताबों से जुड़ने का संदेश दे रहे रेड्डी

राजधानी के विद्यानगर रोड नं 01 के रहनेवाले लाभुक विकास कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि किताब मिल जाने के बाद उन्हें कम्पीटिशन की तैयारी करने में सहुलियत मिलेगी. इसी तरह रांची मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अनुज कुमार मुफ्त किताब पाकर काफी खुश हैं. अनुज का मानना है कि इससे गरीब बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा.

आमतौर पर घरों में बच्चों के बड़े होने के बाद निचले दर्जे की किताब यूं ही पड़ी रह जाती हैं. ऐसे में इसका सदुपयोग जरुरतमंदों को देकर किया जाए तो वाकई में यह किसी दान से कम नहीं है. यही वजह है कि सांसद संजय सेठ की यह पहल लोगों को भा रहा है और लोग बुक बैंक में किताब दे भी रहे हैं और यहां से ज्ञान की किताबें ले भी रहे हैं.

Last Updated : Sep 13, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.