रांचीः झारखंड में सामान्य स्कूलों को उर्दू स्कूल में बदले के विरोध में बीजेपी विधायकों ने बुधवार को सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. भगवा पोशाक में विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार पर झारखंड को इस्लामिकरण करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया. इसके साथ ही सदन के बाहर मंत्रोच्चारण किया.
यह भी पढ़ेंः Monsoon Session Live Updates: वेल में पहुंचे बीजेपी विधायक, सरकार पर स्कूलों के इस्लामीकरण का लगाया आरोप
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भगवा हमारी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कुत्सित प्रयास को भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य के 409 ऐसे स्कूल मिले हैं, जहां रविवार के बजाय शुक्रवार को उर्दू स्कूल के नाम पर छुट्टी दी जाती थी. सरकार के इस इस्लामिकरण के विरोध में भाजपा चुप नहीं बैठेगी और सदन के अंदर और बाहर विरोध कर रही है.
भाजपा विधायकों की ओर से लगाये जा रहे आरोप पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पास पावर है. क्यों नहीं हिन्दू राष्ट्र घोषित करवा देती है. उन्होंने कहा कि यह सब नौटंकी जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. झारखंड में सरकार गिराने की साजिश में फेल होने के कारण बीजेपी हतोत्साहित हैं और यही वजह है कि जनता का ध्यान डायवर्ट कर रही हैं. श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि भाजपा का आरोप निराधार है. भाजपा सरकार में इस तरह के विद्यालय चल रहे थे. सरकार के संज्ञान में आने पर कारवाई भी की गई है और सामान्य स्कूल के नाम से उर्दू शब्द हटाया जा रहा है.
सदन में पहले भी हो चुकी है चर्चा: मंगलवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में ध्यानाकर्षण के जरिए यह मुद्दा भाजपा विधायक अनंत ओझा ने उठाया था. ध्यानाकर्षण के तहत पूछे गये सवाल के जवाब में सरकार की ओर से बताया गया कि जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार राज्य के 407 विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर उर्दू विद्यालय घोषित किया गया था, जिसमें 350 स्कूलों में उर्दू शब्द हटाकर सुधार कर दिया गया है.