रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. इस शीतकालीन सत्र में भले ही मौसम का पारा नीचे हो लेकिन सदन के अंदर और बाहर जेपीएससी जैसे मुद्दों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. सदन के अंदर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी के विधायकों को मनुवादी विचारधारा का कहा. जिसके बाद राजनीतिक गहमागहमी और भी बढ़ गई है. आज सत्र के चौथे दिन सदन के बाहर सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास ने मनुस्मृति लेकर धरना प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः सदन में CM हेमंत का जवाब- मनुवादी सोच वालों के पेट में हो रहा दर्द, यह सबको पता है JPSC इंडिपेंडेंट बॉडी है
भारतीय जनता पार्टी के विधायक किशुन कुमार दास ने अपने अनोखे तरीके से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दिए गए बयान का विरोध किया. किशुन कुमार ने मनुस्मृति पुस्तक के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मैं आज मनुस्मृति की इस पुस्तक को मुख्यमंत्री को देने का काम करूंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि आप मनुस्मृति के इस पुस्तक को पढ़ें और अध्ययन करें और अगर अध्ययन नहीं कर पाते हैं तो किसी विशेषज्ञ से इसका अध्ययन कराएं. आप इस तरह से किसी को मनुवाद या मनुस्मृति की विचारधारा का नहीं कह सकते हैं.