रांची: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ओरमांझी प्रखंड के पांचा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की, जेपी नड्डा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सांसद संजय सेठ शिक्षा मंत्री नीरा यादव यादव सहित कई विधायक और नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम बोर्ड का निर्णय, स्मार्ट हाउस बनाने वालों को मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट
बीजेपी 6 जुलाई से पूरे देश में सदस्यता अभियान सह वृक्षारोपण का कार्यक्रम चला रही है. पांचा गांव के लोगों ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और मुख्यमंत्री सहित कई विधायक मंत्रियों का स्वागत किया. इस सदस्यता अभियान के साथ-साथ पांचा गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ पर्यावरण बचाने का भी संदेश दिया गया.