ETV Bharat / city

BJP Meeting in Ranchi: भाजपा के आला नेताओं ने किया मंथन, हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें हेमंत सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक में संगठन प्रभारी दिलीप सैकिया ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की मौजूदगी में पार्टी की भावी रणनीति बनाई.

bjp meeting in ranchi
bjp meeting in ranchi
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 2:20 PM IST

रांचीः संगठन मजबूती और भावी रणनीति बनाने के उदेश्य से भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया के नेतृत्व में हुई इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा सहित पार्टी के कई विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी हेमंत सरकार के खिलाफ पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Assembly Budget Session: सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, सरकार पर छलने का लगाया आरोप

हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणाः बुधवार को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक में सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे बैठक में संगठन मजबूती पर भी पार्टी के अंदर चर्चा हुई. बैठक में झारखंड भाजपा द्वारा वर्तमान राजनीतिक स्थिति और हेमंत सरकार को घेरने के लिए भावी रणनीति बनाई गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा हेमंत सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष तेज करेगी. इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है. पार्टी ने सरकार की रोजगार नीति, स्थानीयता, भाषा विवाद और अन्य मसलों पर सरकार को पंचायत से लेकर प्रदेश तक में घेरने के लिए आंदोलन की रुपरेखा तय की है. प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया ने हेमंत सरकार पर राष्ट्रविरोधी ताकतों को समर्थन करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन तेज करने की घोषणा की है.

पंजाब को छोड़कर सभी चार राज्यों में खिलेगा कमलः दिलीप सैकियाः भाजपा प्रदेश प्रभारी सह सांसद दिलीप सैकिया ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा का कमजोर प्रदर्शन होने की संभावना जताई है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिलीप सैकिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि इसी तरह गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के प्रति विश्वास जताया है.

देखें पूरी खबर

रांचीः संगठन मजबूती और भावी रणनीति बनाने के उदेश्य से भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया के नेतृत्व में हुई इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा सहित पार्टी के कई विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी हेमंत सरकार के खिलाफ पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Assembly Budget Session: सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, सरकार पर छलने का लगाया आरोप

हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणाः बुधवार को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक में सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे बैठक में संगठन मजबूती पर भी पार्टी के अंदर चर्चा हुई. बैठक में झारखंड भाजपा द्वारा वर्तमान राजनीतिक स्थिति और हेमंत सरकार को घेरने के लिए भावी रणनीति बनाई गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा हेमंत सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष तेज करेगी. इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है. पार्टी ने सरकार की रोजगार नीति, स्थानीयता, भाषा विवाद और अन्य मसलों पर सरकार को पंचायत से लेकर प्रदेश तक में घेरने के लिए आंदोलन की रुपरेखा तय की है. प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया ने हेमंत सरकार पर राष्ट्रविरोधी ताकतों को समर्थन करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन तेज करने की घोषणा की है.

पंजाब को छोड़कर सभी चार राज्यों में खिलेगा कमलः दिलीप सैकियाः भाजपा प्रदेश प्रभारी सह सांसद दिलीप सैकिया ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा का कमजोर प्रदर्शन होने की संभावना जताई है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिलीप सैकिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि इसी तरह गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के प्रति विश्वास जताया है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Mar 9, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.