रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को दावा किया कि 2014 में किए गए वादे पूरे करने की कोशिश की गई थी. बीजेपी का इलेक्शन मैनिफेस्टो जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि घोषणापत्र कोई रस्म या कागज का टुकड़ा नहीं है यह एक पवित्र ग्रंथ है. इसलिए उसे अमली जामा पहनाने का काम सरकार ने किया था.
क्या है बीजेपी के मैनिफेस्टो में
बीजेपी के घोषणापत्र में 15 अलग-अलग विषय उठाये गए हैं. मैनिफेस्टो की शुरुआत मुख्यमंत्री के संदेश से की गई है. इसके साथ ही मैनिफेस्टो में पिछले पांच साल में सरकार की उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है. वहीं कृषि और किसान कल्याण से जुड़ी घोषणाओं को प्राथमिकता दी गयी है. इसके तहत किसानों की आय दोगुनी करने, सुलभ सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण कृषि, नीली क्रांति उद्योग का विकास जैसे बिंदुओं को कवर किया गया है.
इसके साथ ही शिक्षा, रोजगार और आजीविका से जुड़ी बातें कही गई हैं. महिला बाल विकास के अलावे राजकोषीय प्रशासन और आर्थिक स्वास्थ्य में सुधार, औद्योगिक विकास जैसे बिंदु भी कवर किए गए हैं. सड़कों के विकास, नए राजमार्ग का निर्माण, नागर विमानन, भूतल परिवहन समेत कई बिंदु का जिक्र किया गया है. वहीं, सुरक्षा के बिदुओं पर फोकस करते हुए राज्य में एनआरसी पूरी तरह लागू करने का भी दावा किया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में गौ संरक्षण पर भी बल दिया है.
दरअसल, घोषणा पत्र बनाने के लिए समिति बनायी गयी थी. इसके संयोजक पलामू से सांसद बीडी राम बनाए गए थे, जबकि पूर्व महाधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, आर एस मजूमदार, सांसद सुनील कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल थे. समिति के सदस्य अयोध्यानाथ मिश्र ने बताया कि इसको लेकर कई बैठकें हुई. प्रदेश के सभी प्रमंडल में बैठकें की गयी और लोगों से सुझाव लिए गए. सभी मंडलों में आकांक्षा पेटी रखी गई और लोगों से राय ली गई.
पिछले पांच साल में सरकार ने निगरानी विभाग को मजबूत बनाया. सभी प्रमंडल में निगरानी का दफ्तर बना. तबादला व्यवसाय पर लगाम लगाया. घोषणापत्र में इसको लेकर बात की गई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुकन्या योजना बीजेपी सरकार के द्वारा शुरू की गई. एक रुपये में महिला के नाम और जमीन की रजिस्ट्री की योजना शुरू की गई. किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य बढा.
ये भी पढ़ें: आदिवासी छात्र किन मुद्दों के लेकर करेंगे वोट, ईटीवी भारत ने टटोला मतदाताओं का मन
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड नामधारी पार्टी और कांग्रेस ने प्रदेश में सिर्फ राजनीति की. सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार ने दस साल तक थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय नियुक्ति का रास्ता साफ किया. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकारी नियुक्ति में 95 प्रतिशत झारखंड के मूलवासी को नौकरी दी गयी. वहीं, पांच साल में 7 मेडिकल कॉलेज खोले गए. इसके साथ ही संथाल-परगना इलाके में एम्स की स्थापना का वादा पूरा किया. 2014 की 90 प्रतिशत घोषणा पूरी की गई हैं. जनता के प्यार को विकास कर लौटाने का काम किया है.
सीएम ने कहा कि उग्रवाद राज्य की बड़ी समस्या थी. अभी भी कुछ छुटपुट घटनाएं हुई है, लेकिन पांच साल में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. माओवादी लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने माओवादियों से समाज की मुख्य धारा में लौटने की अपील की. सीएम ने कहा कि आनेवाले समय मे पुलिस कमिश्नरी की व्यवस्था की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था और अच्छी हो सके. आनेवाले समय में आदित्यपुर में मेट्रो रेल कोच फैक्ट्री स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही चाईबासा और चतरा में स्टील प्लांट स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन पर भी सरकार का फोकस है.
ये भी पढ़ें: कोडरमा में बढ़ी RJD की मुश्किलें, सुभाष यादव का नॉमिनेशन रद्द, वैकल्पिक प्रत्याशी को किया गया होल्ड
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आनेवाले दिनों में इस बात को सुनिश्चित करें की मानवीय आकांक्षा पर खरे उतरे. बीजेपी ने देश प्रथम और जनता शासन में सबसे आगे की नीति का अनुसरण किया. जिस तरह से केंद्र ने 2014 से 2019 तक काम किया और लोगों ने दोबारा मौका दिया. अब देश के सभी राज्यों को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी की सरकार बने.