रांची: वर्तमान सरकार की ओर से महिलाओं के नाम पर 50 लाख तक कि संपत्ति मात्र एक रुपये में रजिस्ट्री कराने की योजना पर रोक लगा दी गई. इसे लेकर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से रविवार को पूरे राज्य में ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन किया गया.
राज्य सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध
इसको लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुमारी का कहना है कि वर्तमान सरकार के विरोध में महिलाओं की ओर से यह ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन किया गया. जिस प्रकार से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 50 लाख तक की संपत्ति को एक रुपए में रजिस्ट्री कराने की जनकल्याणकारी योजना चलाई गई थी, उसे बंद कर राज्य सरकार ने महिलाओं के उत्साह को कम करने का काम किया है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी की महिला इकाई ने पूरे राज्य में राज्य सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः उग्रवादियों के गढ़ में पहुंची ETV BHARAT की टीम, इलाके में गरीबी का दंश झेल रहे कई लोग
एक रुपये में रजिस्ट्री की योजना बंद का विरोध
भारतीय जनता पार्टी की महिला इकाई ने सरकार से यह मांग की है कि महिलाओं को सम्मान देने के लिए एक बार इस पर पुनर्विचार किया जाए. क्योंकि भाजपा सरकार में जिस प्रकार से महिलाओं के नाम पर 50 लाख की संपत्ति को एक रुपए में रजिस्ट्री कराने का जो फैसला लिया था, उससे महिलाओं के सम्मान में काफी बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के नाम पर 50 लाख तक की संपत्ति एक रुपये में रजिस्ट्री की योजनाओं को बंद कर दिया गया है.