रांचीः भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर देशभर में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता कहीं पदयात्रा तो कहीं जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी का झंडा फहराया और सड़कों पर उतर कर कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा कर रांची वासियों को भाजपा के सिद्धांतों से रूबरू कराया.
ये भी पढ़ेंः BJP Foundation Day: 41 साल में शून्य से शिखर तक पहुंची बीजेपी, जानिए झारखंड में कैसा रहा सफर
इस अवसर पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंडवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार है और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. स्थापना दिवस के मौके पर सुबह से ही भाजपा कार्यालय में उत्सव का माहौल था. भाजपा प्रदेश कार्यालय को खास तौर पर फूलों से सजाया गया है. बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक ढंग से रंगोली बनाई गई थी. झंडोत्तोलन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को ऑनलाइन प्रदेश कार्यालय सभागार में सुना. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता सभागार में मौजूद थे. इस अवसर पर पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि देश में अभी दो तरह की राजनीति चल रही है. एक है परिवार भक्ति की. दूसरी है देशभक्ति की.
देश में कुछ राजनीतिक दल हैं जो अपने परिवारवालों के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी ने ही परिवारवाद के खिलाफ बोलना शुरू किया और इसे चुनावी मुद्दा बनाया. लोगों को समझ आ गया है कि परिवारवादी सरकार लोकतंत्र की दुश्मन है और संविधान को कुछ नहीं समझती है. दशकों तक कुछ दलों ने वोट बैंक की राजनीति की. कुछ लोगों को ही वादा करो. ज्यादातर लोगों को तरसाकर रखो. भेदभाव, भ्रष्टाचार सब वोट बैंक की राजनीति के साइड इफेक्ट थे. बीजेपी ने इस राजनीति को टक्कर दी है. देशवासियों को इसके नुकसान बताने में सफल रही है.