रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के बीजेपी नेता अभिषेक कुमार पर अपने पद और पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. बीजेपी नेता ने आम गैरमजरूआ जमीन को अपने कब्जे में कर अतिक्रमण कर लिया है.
शिकायत लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ता सरजू महतो ने कहा कि वर्षों से आम गैरमजरूआ जमीन पर लोगों का आना-जाना होता रहा है. वर्षों से रास्ते के रूप में उस जमीन का स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयोग किया जाता है, लेकिन बीजेपी नेता अभिषेक कुमार के द्वारा जबरन उस जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. इसको लेकर कई बार विरोध भी की गई, लेकिन वह किसी की भी नहीं सुनते हैं बल्कि लोगों को अपने पद की धमकी देते हैं.
ये भी पढे़ं: बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक पर चलेगा क्रिमिनल केस, DGP ने दिया आदेश, सीएम ने लिया था संज्ञान
वहीं, मौके में मौजूद शिकायतकर्ता अनुराग कुमार ने कहा कि बरसों से उस आम गैरमजरूआ जमीन का प्रयोग स्थानीय लोग रास्ते के रूप में करते आ रहे हैं, लेकिन जबरन उस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. उस रास्ते पर अतिक्रमण किया जाता है तो वहां से आने-जाने वाले लगभग 10 से 12 परिवार का रास्ता बंद हो जाएगा. उन लोगों के लिए खेत तक पहुंचने के लिए वहीं एकमात्र रास्ता बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिला उपायुक्त अंचला अधिकारी और स्थानीय थाने में भी लिखित शिकायत दी गई है. उम्मीद है इस पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगी ताकि लोगों को आने-जाने के लिए रास्ता मिल सके.