ETV Bharat / city

BJP का दामन थामने वाले नेता झारखंड सरकार पर है आक्रमक, कांग्रेस ने कहा- एकजुट होकर जनता की करें सेवा - Congress party's statement

चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं ने कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार झारखंड सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर जनता की सेवा करना चाहिए.

BJP leader aggressive on Jharkhand government
कांग्रेस पार्टी
author img

By

Published : May 6, 2020, 4:43 PM IST

रांची: 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं ने कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार हेमंत सरकार और घटक दलों पर हमला किया जा रहा है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का मानना है कि इस आपदा की घड़ी में झारखंड के विपक्षी दलों को सत्ताधारी दल के साथ मिलकर एकजुटता का उदाहरण पेश करना चाहिए लेकिन ठीक इसके उलट बीजेपी में शामिल होने वाले नेता काम कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को इस मसले पर कहा है कि बीजेपी का दामन थामने वाले अरुण उरांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम बयानबाजी करते हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया था वो उन्हें कहीं नहीं मिल सकता लेकिन बीजेपी पार्टी में जाने के बाद लगातार सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि उन्हें अपने राष्ट्रीय नेताओं से कोरोना संकट की घड़ी में झारखंड की सहायता के लिए बात करनी चाहिए थी तो वहीं उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाले भानु प्रताप शाही का हिंदपीढ़ी इलाके को कोरोना का खान बताने का बयान पर कहा कि उनकी मानसिकता बिगड़ गयी है. उन्होंने कहा कि वह खुद दवा घोटाले में फंसे हुए हैं और खुद को ना देख वर्तमान सरकार पर दोष मढ़ने का काम कर रहे हैं.

ये भी देखें- लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बीजेपी के वैसे नेताओं पर तंज कैसा है. जिन्होंने हाल ही में पार्टी का दामन थामा है और सरकार की कार्यशैली के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी धरना तो कभी उपवास पर बैठ जाती है. यह काम उन्हें बंद करना चाहिए और घरों से निकलकर जनता की सेवा में लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि यही वक्त था कि जब प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन चली. उसी तरह राज्य सरकार, पक्ष और विपक्ष एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ काम कर बेहतर संदेश देते.

रांची: 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं ने कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार हेमंत सरकार और घटक दलों पर हमला किया जा रहा है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का मानना है कि इस आपदा की घड़ी में झारखंड के विपक्षी दलों को सत्ताधारी दल के साथ मिलकर एकजुटता का उदाहरण पेश करना चाहिए लेकिन ठीक इसके उलट बीजेपी में शामिल होने वाले नेता काम कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को इस मसले पर कहा है कि बीजेपी का दामन थामने वाले अरुण उरांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम बयानबाजी करते हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया था वो उन्हें कहीं नहीं मिल सकता लेकिन बीजेपी पार्टी में जाने के बाद लगातार सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि उन्हें अपने राष्ट्रीय नेताओं से कोरोना संकट की घड़ी में झारखंड की सहायता के लिए बात करनी चाहिए थी तो वहीं उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाले भानु प्रताप शाही का हिंदपीढ़ी इलाके को कोरोना का खान बताने का बयान पर कहा कि उनकी मानसिकता बिगड़ गयी है. उन्होंने कहा कि वह खुद दवा घोटाले में फंसे हुए हैं और खुद को ना देख वर्तमान सरकार पर दोष मढ़ने का काम कर रहे हैं.

ये भी देखें- लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बीजेपी के वैसे नेताओं पर तंज कैसा है. जिन्होंने हाल ही में पार्टी का दामन थामा है और सरकार की कार्यशैली के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी धरना तो कभी उपवास पर बैठ जाती है. यह काम उन्हें बंद करना चाहिए और घरों से निकलकर जनता की सेवा में लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि यही वक्त था कि जब प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन चली. उसी तरह राज्य सरकार, पक्ष और विपक्ष एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ काम कर बेहतर संदेश देते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.