रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जगन्नाथपुर और तमाड़ विधानसभा इलाकों से सुधीर सुंडी और रीता देवी मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जुगसलाई सीट से मोचीराम बाउरी बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं.
विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में इन तीनों विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है. शेड्यूल के अनुसार 7 दिसंबर को इन विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर है. बता दें कि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. इस विधानसभा सीट से राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री सरयू राय की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बरकरार है.