रांची: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गर्माता जा रहा है. घटना के विरोध में भाजपा ने राजभवन के सामने मौन धारण कर धरना दिया. महानगर भाजपा द्वारा आयोजित इस मौन धरना में पूर्व स्पीकर और रांची के विधायक सीपी सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, महानगर भाजपा अध्यक्ष केके गुप्ता, भाजपा नेता मनोज मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपा नेता शामिल हुए. राष्ट्रपिता बापू का बड़ा कट आउट लगाकर सभी दिन के 11 बजे से 1 बजे तक हुए धरना पर बैठे रहे.
मौन धरना के माध्यम से भाजपा नेताओं ने पीएम सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को दोषी मानते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कांग्रेस को सद्बुद्धि देने की कामना की. इस मौके पर विधायक सीपी सिंह ने पंजाब सरकार और कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए पूरी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम की सुरक्षा में चूक हुई है इससे साफ लगता है कि पंजाब सरकार की बड़ी लापरवाही है. भाजपा के लोग ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि इस दौरान पीएम मोदी बाल-बाल बच गए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बापू के सामने हमलोगों ने इसलिए दो घंटे का मौन धारण किया कि बापू हम शर्मिंदा हैं कांग्रेस अभी जिंदा है. वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कांग्रेस पर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक जानबूझकर कराने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है.