ETV Bharat / city

नमाज के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में अब हनुमान चालीसा! बीजेपी विधायकों ने स्पीकर से अलग कमरा देने की मांग की - राजमहल विधायक

झारखंड विधानसभा के नए भवन में नमाज के लिए एक कमरा आवंटित किए जाने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सत्ताधारी दल और प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं.

BJP Demanded seperate room for Hanuman Chalisa prayer in Jharkhand Assemly Buiding
झारखंड विधानसभा
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 6:06 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा सभा सचिवालय की ओर से 2 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड विधानसभा के नए भवन के कमरा नंबर TW 348 को नमाज पढ़ने के लिए आवंटित किया गया है. इस मुद्दे को लेकर ट्विटर वार शुरु हो गया है. बीजेपी के विधायक इसको लेकर लगातार हेमंत सरकार पर निशाना साधा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से पारित आदेश

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि 'लोकतंत्र का मंदिर लोकतंत्र के मंदिर के रूप में ही रहना चाहिए. झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करना गलत है, हम इस फैसले के खिलाफ हैं.'

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

वहीं बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं नमाज के कमरे के खिलाफ नहीं हूं लेकिन उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में मंदिर भी बनाना चाहिए, मैं यहां तक मांग करता हूं कि वहां हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए, अगर स्पीकर ने मंजूरी दी तो हम अपने खर्च पर मंदिर का निर्माण कर सकते हैं.'

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह का ट्वीट

राजमहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने भी सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है. उन्होंने लगातार कई ट्वीट करते हुए सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए इस फैसले को तुष्टिकरण की पराकाष्ठा बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 'झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष महोदय बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार के दिन के लिए हमारे आराध्य देवता हेतु अलग-अलग कक्ष का आवंटन हेतु अनुरोध विधानसभा खुलने पर, सादर!'

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
बीजेपी विधायक अनंत ओझा का ट्वीट

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पहले दिन रहा हंगामेदार, 06 सितंबर को अनुपूरक बजट होगा पेश

बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 'आदरणीय अध्यक्ष महोदय जी अगला दिन मंगलवार है बजरंगबली के दिन के रूप में मानते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ हेतु विधानसभा में अलग कक्ष आवंटन का हेतु पूर्व अनुरोध आपसे कर ही देते है.'

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
बीजेपी विधायक अनंत ओझा का ट्वीट

'आदरणीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय अगला सत्र सोमवार को है, मान्यताओं में भगवान शिव, मरांगबुरु का दिन के रूप में हम मानते हैं, उनकी आराधना में शिवस्त्रोतम का पाठ करना है, आग्रह है एक कक्ष का आवंटन करेंगे.'

रांचीः झारखंड विधानसभा सभा सचिवालय की ओर से 2 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड विधानसभा के नए भवन के कमरा नंबर TW 348 को नमाज पढ़ने के लिए आवंटित किया गया है. इस मुद्दे को लेकर ट्विटर वार शुरु हो गया है. बीजेपी के विधायक इसको लेकर लगातार हेमंत सरकार पर निशाना साधा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से पारित आदेश

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि 'लोकतंत्र का मंदिर लोकतंत्र के मंदिर के रूप में ही रहना चाहिए. झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करना गलत है, हम इस फैसले के खिलाफ हैं.'

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

वहीं बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं नमाज के कमरे के खिलाफ नहीं हूं लेकिन उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में मंदिर भी बनाना चाहिए, मैं यहां तक मांग करता हूं कि वहां हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए, अगर स्पीकर ने मंजूरी दी तो हम अपने खर्च पर मंदिर का निर्माण कर सकते हैं.'

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह का ट्वीट

राजमहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने भी सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है. उन्होंने लगातार कई ट्वीट करते हुए सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए इस फैसले को तुष्टिकरण की पराकाष्ठा बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 'झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष महोदय बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार के दिन के लिए हमारे आराध्य देवता हेतु अलग-अलग कक्ष का आवंटन हेतु अनुरोध विधानसभा खुलने पर, सादर!'

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
बीजेपी विधायक अनंत ओझा का ट्वीट

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पहले दिन रहा हंगामेदार, 06 सितंबर को अनुपूरक बजट होगा पेश

बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 'आदरणीय अध्यक्ष महोदय जी अगला दिन मंगलवार है बजरंगबली के दिन के रूप में मानते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ हेतु विधानसभा में अलग कक्ष आवंटन का हेतु पूर्व अनुरोध आपसे कर ही देते है.'

bjp demanded separate room for hanuman chalisa prayer in jharkhand assembly building
बीजेपी विधायक अनंत ओझा का ट्वीट

'आदरणीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय अगला सत्र सोमवार को है, मान्यताओं में भगवान शिव, मरांगबुरु का दिन के रूप में हम मानते हैं, उनकी आराधना में शिवस्त्रोतम का पाठ करना है, आग्रह है एक कक्ष का आवंटन करेंगे.'

Last Updated : Sep 4, 2021, 6:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.