ETV Bharat / city

दिवंगत महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के घर पहुंचे भाजपा नेता, राज्यपाल से करेंगे सीबीआई जांच की मांग

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत पर राजनीति गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रूपा के परिजनों से मुलाकात की.

ASI Rupa Tirkey
थाना प्रभारी रूपा तिर्की
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:47 PM IST

रांचीः साहिबगंज में बतौर महिला थाना प्रभारी पदस्थापित रांची की रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तीन मई को रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के बाद से भाजपा लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है. इन सबके बीच शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिवंगत रूपा तिर्की के परिजनों से उनके रातू स्थित घर जाकर मिला.

ये भी पढ़ें-सुसाइड या मर्डर? रूपा के इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपेन, सीबीआई जांच की मांग

रूपा तिर्की के परिजनों ने भाजपा नेताओं को बताया कि रूपा ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आवेदन पर पुलिस तनिक भी विचार नहीं कर रही है. पुलिस को दी गई शिकायत में पंकज मिश्रा नाम के शख्स को नामजद बनाया था लेकिन वहां की पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर आत्महत्या का नाम दे दिया. पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया ही नहीं है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

ASI Rupa Tirkey
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

राज्यपाल से करेंगे सीबीआई जांच की मांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि रूपा सिर्फ एक परिवार की बेटी नहीं बल्कि पूरे राज्य की बेटी थी. रूपा को न्याय दिलाने के लिए भाजपा पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस घटना की पुलिस-प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है. इससे जाहिर होता है कि मामले की लीपा-पोती करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-महिला थाना प्रभारी आत्महत्या मामले में जांच टीम गठित, एसपी ने कहा- जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारी

दीपक प्रकाश ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के इस अवमानना के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक बड़े व्यक्ति को बचाने के लिए इस घटना को ठंडे बस्ते में डालने में लग गयी है लेकिन भाजपा का प्रण है कि रूपा के हत्या में जो-जो लोग दोषी हैं, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवा करके रहेगी. भाजपा सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के तहत आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि कल तक भाजपा के सभी विधायक और सांसद महामहिम राज्यपाल को मेल करके सीबीआई जांच करने की मांग करेंगे. भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, अशोक बड़ाईक, आरती कुजूर, सुरेंद्र महतो, मंजुलता दुबे, अजय तिवारी और राजेश सिंह सहित कई नेता शामिल थे.

रांचीः साहिबगंज में बतौर महिला थाना प्रभारी पदस्थापित रांची की रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तीन मई को रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के बाद से भाजपा लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है. इन सबके बीच शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिवंगत रूपा तिर्की के परिजनों से उनके रातू स्थित घर जाकर मिला.

ये भी पढ़ें-सुसाइड या मर्डर? रूपा के इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपेन, सीबीआई जांच की मांग

रूपा तिर्की के परिजनों ने भाजपा नेताओं को बताया कि रूपा ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आवेदन पर पुलिस तनिक भी विचार नहीं कर रही है. पुलिस को दी गई शिकायत में पंकज मिश्रा नाम के शख्स को नामजद बनाया था लेकिन वहां की पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर आत्महत्या का नाम दे दिया. पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया ही नहीं है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

ASI Rupa Tirkey
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

राज्यपाल से करेंगे सीबीआई जांच की मांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि रूपा सिर्फ एक परिवार की बेटी नहीं बल्कि पूरे राज्य की बेटी थी. रूपा को न्याय दिलाने के लिए भाजपा पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस घटना की पुलिस-प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है. इससे जाहिर होता है कि मामले की लीपा-पोती करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-महिला थाना प्रभारी आत्महत्या मामले में जांच टीम गठित, एसपी ने कहा- जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारी

दीपक प्रकाश ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के इस अवमानना के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक बड़े व्यक्ति को बचाने के लिए इस घटना को ठंडे बस्ते में डालने में लग गयी है लेकिन भाजपा का प्रण है कि रूपा के हत्या में जो-जो लोग दोषी हैं, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवा करके रहेगी. भाजपा सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के तहत आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि कल तक भाजपा के सभी विधायक और सांसद महामहिम राज्यपाल को मेल करके सीबीआई जांच करने की मांग करेंगे. भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, अशोक बड़ाईक, आरती कुजूर, सुरेंद्र महतो, मंजुलता दुबे, अजय तिवारी और राजेश सिंह सहित कई नेता शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.