रांची: झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर बीजेपी अपने उम्मीदवार की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है. पार्टी का दावा है कि उसे न केवल अपने दल के विधायक बल्कि निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी मिलेगा. राज्यसभा की दो खाली हुई सीटों पर 19 जून को मतदान होना है. झारखंड विधानसभा के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों में से एक सीट पर बीजेपी का दावा मजबूत है.
81 इलेक्टेड सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल 79 इलेक्टेड सदस्य हैं. दुमका और बेरमो सीट फिलहाल खाली है. दुमका और बरहेट विधानसभा सीट पर जीत के बाद हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ दी थी, जबकि बेरमो से कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का पिछले दिनों निधन हो गया.
बीजेपी की जीत का ऐसा है कैलकुलेशन
झारखंड विधानसभा में बीजेपी के 25 सदस्य हैं. वहीं बाबूलाल मरांडी के दल में विलय के बाद यह आंकड़ा 26 का हो जाता है. दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार दीपक प्रकाश ने पिछले दिनों आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से भी इस बाबत मुलाकात की. आजसू खेमें से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के दोनों विधायक बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. ऐसे में आंकड़े 28 पहुंच जाता है, जो एक कैंडिडेट की जीत के लिए पर्याप्त है.
पार्टी का दावा, निर्दलीय समर्थन में
साथ ही पार्टी का दावा है कि निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के संपर्क में है. इस बाबत बीजेपी के नेता योगेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया है कि शीशे की तरह सारा समीकरण साफ है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश की जीत तय मानी जा रही है. बीजेपी के अलावा अन्य दलों के लोगों ने भी इस बाबत आश्वासन दिया है. वहीं निर्दलीय विधायकों में से एक अमित यादव ने साफ किया कि अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: मांग घटने से बढ़ीं पशुपालकों की मुश्किलें, नहीं बिक रहा है दूध
हालांकि उन्होंने साफ कहा कि राज्यसभा चुनावों को लेकर वोटिंग विवेक के इस्तेमाल के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 19 जून को तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन यह तय है कि मतदान उसी उम्मीदवार के पक्ष में होगा जिससे उनके क्षेत्र और इलाके के लोगों को लाभ मिल सके. दरअसल झारखंड विधानसभा में अमित यादव और सरयू राय निर्दलीय विधायक हैं.
दो सीट के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में
झारखंड राज्यसभा चुनाव में 3 उम्मीदवार मैदान में है. बीजेपी के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन और कांग्रेस के शहजादा अनवर मैदान में है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की बात करें तो पार्टी के पास 29 विधायक पहले से हैं. राज्य में महागठबंधन की सरकार चल रही है, जिसमें कांग्रेस, जेएमएम और राजद एकजुट है. ऐसे में अगर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के पास 16 विधायकों के अलावा हाल में पार्टी में शामिल हुए प्रदीप यादव और बंधु तिर्की का समर्थन है. इसके अलावा पार्टी का दावा है कि लेफ्ट समेत एनसीपी और निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन उन्हें मिलेगा. बावजूद इसके आंकड़ा 23 तक ही सिमट रहा है. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत का रास्ता काफी मुश्किल माना जा रहा है.