रांची: भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा पर पार्टी के चुनाव चिन्ह का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को ज्ञापन सौंप कर झामुमो के चुनाव चिन्ह तीर-धनुष को जब्त करते हुए दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. भाजपा द्वारा दिए गए आवेदन में शुक्रवार यानी 3 जून को झारखंड के सभी अखबारों के प्रथम पृष्ठ पर झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन का हवाला दिया गया है. भाजपा ने झारखंड सरकार द्वारा आयोजित सरकारी कार्यक्रम में झामुमो पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: झारखंड राज्यसभा चुनाव: आदित्य साहू और महुआ माजी निर्विरोध निर्वाचित, JMM उम्मीदवार के साथ दिखे कांग्रेस नेता
भाजपा शिष्टमंडल ने कहा कि अभी मांडर विधान सभा क्षेत्र उपचुनाव की दृष्टि से आचार संहिता भी लागू है. ऐसे में सरकारी विज्ञापन में झामुमो के चुनाव चिन्ह का उपयोग आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. इस विज्ञापन में हुए खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी और उसका बोझ आम जनता पर पड़ेगा. लेकिन जिस तरह सरकारी विज्ञापन में (तीर-धनुष ) जो झामुमो पार्टी का चुनाव चिन्ह का दुरुपयोग हुआ है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्यक्रम/विज्ञापन झामुमो पार्टी द्वारा संचालित है.
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया यह कृत्य सरकारी पद और पैसे का दुरुपयोग है. आवेदन के माध्यम से भाजपा ने झामुमो का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष को जब्त करते हुए इसमें दोषी सभी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलनेवालों में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, महिला मोर्चा कि प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, एसटी मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता अनु लकड़ा और अंजलि लकड़ा शामिल थे.