रांचीः बीजेपी के कांके विधानसभा सीट के कैंडिडेट समरी लाल ने सोमवार को दो सेट में नॉमिनेशन फाइल किया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि इस बार वो कांके सीट पर एक लाख वोट से जीत हासिल करेंगे. नॉमिनेशन के दौरान उनके साथ रांची सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे.
समरी लाल ने पिछले 5 सालों में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की ओर से किए गए विकास की बातों को जनता के बीच रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विकास ही उनका चुनावी मुद्दा होगा और जीत हासिल करने के बाद कांके क्षेत्र में विकास के कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- राफेल होता तो घर बैठे ही कर देते पाकिस्तान के आतंकियों का सफाया
उन्होंने कहा कि 30 सालों तक उन्होंने जनता की सेवा की है. ऐसे में इस बार कांके विधानसभा सीट पर कोई भी उनकी टक्कर में नहीं है उनकी जीत तय है.