ETV Bharat / city

झारखंड में बीजेपी का बूस्टर डोज जनजागरण अभियान शुरू, बाबूलाल मरांडी ने वैक्सीन लेकर की शुरुआत - BJP booster dose

झारखंड में कोरोना संक्रमण के खिलाफ बीजेपी का बूस्टर डोज जनजागरण अभियान शुरू किया गया है. झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को बूस्टर डोज लगाने के साथ अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के तहत 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जाएगा.

BJP booster dose
बीजेपी का बूस्टर डोज
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 12:54 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संंक्रमण के खिलाफ बीजेपी का बूस्टर डोज जनजगारण अभियान शुरू किया गया है. बीजेपी के इस अभियान की शुरुआत झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को बूस्टर डोज लगाने के साथ शुरू हुआ. इस कैंपेंन के तहत बीजेपी के 37 हजार 245 स्वास्थ्य स्वंय सेवक घर-घर जाकर लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित करेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, तय समय पर पूरा नहीं हुआ पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य

बाबूलाल मरांडी को बूस्टर डोज: कोरोना महामारी से बचने के लिए देश में इन दिनों 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने में कई सामाजिक राजनीतिक दल आगे आए हैं. झारखंड में हरेक व्यक्ति को कोविड से बचाव के लिए सेवा ही संगठन के जरिए बीजेपी जागरूकता अभियान चला रही है. इसी के तहत कोरोना के बूस्टर डोज जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए बाबूलाल मरांडी समते कई बीजेपी नेताओं ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है.

कोरोना से सचेत रहने की जरूरत: बूस्टर डोज लेकर बाबूलाल मरांडी ने 60 साल से ऊपर के सभी लोगों से वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की विभिषिका को हमलोगों ने झेला है. अभी भी कोरोना हमारे बीच है इसलिए इससे सचेत रहने की आवश्यकता है. बीजेपी के स्वास्थ्य कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मौजूद हैं और वे स्वयं के साथ साथ दूसरे को भी कोरोना के दोनों डोज को दिलाने का प्रयास करेंगे.

देखें पूरी खबर

लक्ष्य से अधिक बने स्वास्थ्य सेवक: इस मौके पर अभियान के संयोजक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि टीकाकरण अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी पूर्व की तरह होगी. इस अवसर पर बीजेपी स्वास्थ्य सेवकों को प्रशिक्षित करने वाले डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि देशभर के 200 गांवों में बीजेपी ने करीब 4 लाख स्वास्थ्य स्वयं सेवक को बनाने का लक्ष्य रखा था मगर यह आंकड़ा 10 लाख से अधिक पार कर चुका है.

लोग बोलेंगे थैक्यू मोदीजी: झारखंड में बीजेपी के करीब 37 हजार 245 स्वास्थ्य स्वयं सेवक हैं जो बूस्टर डोज अभियान में लोगों को मदद पहुंचाने का काम करेंगे.राज्य में अब तक कोरोना का पहला डोज 2 करोड़ 13 लाख और दूसरा डोज 1 करोड़ 27 लाख लोगों ने लिया है. बूस्टर डोज यह सुनिश्चित करेगा कि कोविड से बचाव के लिए आप और भी कैसे सुरक्षित होंगे. बीजेपी ने हरेक स्वास्थ्य स्वयं सेवक को 10-10 लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित करने को कहा है. जिसमें पार्टी के विधायक, सांसद,पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं. इतना ही नहीं बूस्टर डोज लेने के पश्चात लोगों का वीडियो बनाया जायेगा. जिसमें थैक्यू मोदीजी लोग बोलते नजर आयेंगे.

BJP booster dose
बीजेपी का बूस्टर डोज

रांची: झारखंड में कोरोना संंक्रमण के खिलाफ बीजेपी का बूस्टर डोज जनजगारण अभियान शुरू किया गया है. बीजेपी के इस अभियान की शुरुआत झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को बूस्टर डोज लगाने के साथ शुरू हुआ. इस कैंपेंन के तहत बीजेपी के 37 हजार 245 स्वास्थ्य स्वंय सेवक घर-घर जाकर लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित करेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, तय समय पर पूरा नहीं हुआ पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य

बाबूलाल मरांडी को बूस्टर डोज: कोरोना महामारी से बचने के लिए देश में इन दिनों 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने में कई सामाजिक राजनीतिक दल आगे आए हैं. झारखंड में हरेक व्यक्ति को कोविड से बचाव के लिए सेवा ही संगठन के जरिए बीजेपी जागरूकता अभियान चला रही है. इसी के तहत कोरोना के बूस्टर डोज जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए बाबूलाल मरांडी समते कई बीजेपी नेताओं ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है.

कोरोना से सचेत रहने की जरूरत: बूस्टर डोज लेकर बाबूलाल मरांडी ने 60 साल से ऊपर के सभी लोगों से वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की विभिषिका को हमलोगों ने झेला है. अभी भी कोरोना हमारे बीच है इसलिए इससे सचेत रहने की आवश्यकता है. बीजेपी के स्वास्थ्य कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मौजूद हैं और वे स्वयं के साथ साथ दूसरे को भी कोरोना के दोनों डोज को दिलाने का प्रयास करेंगे.

देखें पूरी खबर

लक्ष्य से अधिक बने स्वास्थ्य सेवक: इस मौके पर अभियान के संयोजक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि टीकाकरण अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी पूर्व की तरह होगी. इस अवसर पर बीजेपी स्वास्थ्य सेवकों को प्रशिक्षित करने वाले डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि देशभर के 200 गांवों में बीजेपी ने करीब 4 लाख स्वास्थ्य स्वयं सेवक को बनाने का लक्ष्य रखा था मगर यह आंकड़ा 10 लाख से अधिक पार कर चुका है.

लोग बोलेंगे थैक्यू मोदीजी: झारखंड में बीजेपी के करीब 37 हजार 245 स्वास्थ्य स्वयं सेवक हैं जो बूस्टर डोज अभियान में लोगों को मदद पहुंचाने का काम करेंगे.राज्य में अब तक कोरोना का पहला डोज 2 करोड़ 13 लाख और दूसरा डोज 1 करोड़ 27 लाख लोगों ने लिया है. बूस्टर डोज यह सुनिश्चित करेगा कि कोविड से बचाव के लिए आप और भी कैसे सुरक्षित होंगे. बीजेपी ने हरेक स्वास्थ्य स्वयं सेवक को 10-10 लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित करने को कहा है. जिसमें पार्टी के विधायक, सांसद,पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं. इतना ही नहीं बूस्टर डोज लेने के पश्चात लोगों का वीडियो बनाया जायेगा. जिसमें थैक्यू मोदीजी लोग बोलते नजर आयेंगे.

BJP booster dose
बीजेपी का बूस्टर डोज
Last Updated : Jan 28, 2022, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.